Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के इस इलाके में सुधरेगी पार्कों और शौचालयों की हालत, नगर निगम ने जारी किया फंड

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के ओखला फेज-3 में पार्कों और शौचालयों की हालत सुधरेगी। नगर निगम ने इसके लिए 10 लाख रुपये का फंड जारी किया है। श्रीनिवासपुरी के निगम पार्षद राजपाल सिंह ने डिप्टी कमिश्नर के साथ इलाके का दौरा किया और विकास कार्यों पर चर्चा की। औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है जिससे क्षेत्र का सुंदरीकरण होगा।

    Hero Image
    ओखला में 10 लाख से संवरेगी पार्कों और शौचालयों की सूरत। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में ओखला फेज-3 में बदहाल पार्कों और शौचालयों की हालत जल्द सुसरेगी। इसके लिए नगर निगम ने 10 लाख रुपये का फंड जारी किया है।

    दरअसल, इलाके में मूलभूत सुविधाओं और विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को श्रीनिवासपुरी के निगम पार्षद राजपाल सिंह ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के डिप्टी कमिश्नर शाश्वत सौरभ के साथ इलाके का दौरा किया। इस दौरान इलाके में शौचालयों की बदहाली और पार्कों की खस्ताहाल स्थिति का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र में खासी आवाजाही होने के बावजूद सुविधाएं नहीं होने पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, ऐसे में सुविधाएं बेहतर करने के लिए संभावित विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी अस्पताल का ऐसा हाल, सुरक्षा गार्ड कर रहे मरीजों की जांच; चौंका देगी पूरी रिपोर्ट

    पार्षद ने बताया कि इलाके में कई औद्योगिक इकाई हैं, जहां खासी संख्या में कर्मचारी कार्य करते हैं। इलाके में विकास कार्य कर सूरत संवारने के लिए ये निरीक्षण किया गया है। इलाके में शौचालयों और पार्कों की हालत सुधारने के लिए 10 लाख रुपये का फंड जारी किया गया है।

    इस फंड से खस्ताहाल शौचालयों की मरम्मत की जाएगी। वहीं हार्टिकल्चर के पार्कों का सुंदरीकरण होगा। इलाके में सेनिटेशन सुविधा अपग्रेड करने, पेड़ों की छंटाई करने और पार्कों के सुंदरीकरण जैसे कार्य कर ओखला की सूरत बदली जाएगी।