दिल्ली के सरकारी अस्पताल का ऐसा हाल, सुरक्षा गार्ड कर रहे मरीजों की जांच; चौंका देगी पूरी रिपोर्ट
पूर्वी दिल्ली के एलबीएस अस्पताल में शुगर की जांच एक माह से बंद है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। निजी लैब अस्पताल में सक्रिय हैं और मरीजों से सैंपल ले रहे हैं। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड पैसे लेकर डॉक्टरों से मिलवा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जांच किट उपलब्ध नहीं है और उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के एलबीएस अस्पताल में शुगर की जांच एक माह से बंद है। कहने को यह सरकारी अस्पताल है, लेकिन यहां के हालात यह हो चुके हैं कि निजी लैब वाले अस्पताल में जाकर मरीजों के सैंपल ले रहे हैं। लैब के दलाल सरकारी अस्पताल में सक्रिय हैं।
अस्पताल में जांच बंद होने की वजह से मरीजों को मजबूरी में निजी लैब से जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल का जिम्मा जिन सुरक्षा गार्ड के कंधों पर है वह मरीजों के बीपी की जांच कर रहे हैं। इतना ही नहीं है पैसे लेकर डॉक्टरों को दिखाने का धंधा भी जोरो पर है।
न्यू अशोक नगर निवासी उमेश सिंह भदौरिया आठ माह की गर्भवती पत्नी को भर्ती करवाने के लिए मंगलवार को अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टरों ने आपरेशन से पहले शुगर की जांच लिखी। वह अस्पताल की लैब में गए तो पता चला जांच किट नहीं है। एक माह से जांच पूरी तरह से बंद है। वह अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल में भटकते रहे।
यह भी पढ़ें- दरोगा को न्यायिक हिरासत में लिया... कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया
वहीं, अपनी मां के साथ आंख का इलाज करवाने आए खोड़ा कॉलोनी निवासी सचिन ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड ने तुरंत डॉक्टर से दिखाने के लिए सौ रुपये और लंबी लाइन से हटा कर फौरन दवा दिलवाने के लिए 50 रुपये मांगे।
अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. योगेश कुशवाह से पूछे गए सवालों के अंश
सवालः शुगर जांच एक माह से क्यों नहीं हो रही है?
जवाबः जांच किट अभी उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी सामानों की खरीद पर रोक लगी हुई है।
सवालः अस्पताल के कर्मचारी मरीजों से पैसे लेकर काम करवाते हैं?
जवाबः हमारे पास अभी तक एसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा है भी तो इसमें मरीज भी जिम्मेदार हैं आखिर वो उनसे संपर्क ही क्यों करते हैं।
सवालः अस्पताल में सुरक्षा गार्ड ब्लड प्रेशर की जांच कर रहे हैं?
जवाबः ब्लड प्रेशर की जांच मशीन से की जा रही है। मशीन की रीडिंग को वो पर्चे पर लिख देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।