दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये, बजट पर कितना पड़ेगा बोझ? आ गया बड़ा अपडेट
Delhi Social welfare scheme दिल्ली की नई सरकार महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना पर सालाना 11 हजार 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। सरकार इस योजना के लिए पात्र महिलाओं की संख्या 38 लाख मान रही है। इस योजना के लागू होने के बाद दिल्ली सरकार का बजट 22 हजार 800 करोड़ रुपये हो जाएगा।

वी के शुक्ला, नई दिल्ली। दिल्ली की नई सरकार भले ही अभी शपथ नहीं ले पाई है, मगर अधिकारियों ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की सबसे बड़ी योजना के लिए गुणा भाग शुरू कर दिया है। भाजपा की इस चुनावी घोषणा पर अधिकारियों को करीब 950 करोड़ प्रति माह और एक साल में 11 हजार 400 करोड़ खर्च आने का अनुमान है।
अधिकारी इस योजना के लिए पात्र महिलाओं की संख्या 38 लाख के करीब मान रहे हैं।इस योजना काे लेकर मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी बैठक कर चुके हैं। अभी तक दिल्ली की मुफ्त वाली योजनाओं पर करीब 11000 करोड़ सालाना खर्च आ रहा है जो कुल बजट का करीब 14 प्रतिशत है।
सरकार का बजट 22 हजार 800 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान
महिलाओं काे सम्मान राशि देने वाली बजट के मामले में सबसे बड़ी योजना होगी।इस योजना के लागू हो जाने के बाद ही सरकार का बजट 22 हजार 800 करोड़ पर पहुंच जाएगा। यह राशि किस तरह जुटाई जाएगी और किस तरह योजना को लागू किया जाएगा।
फोटो, एएनआई।
इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी आपसी चर्चा भी शुरू कर चुके हैं। चूंकि प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के खाते में राशि आ जाने की बात कह चुके हैं।
योजना काे लेकर सभी पहलुओं पर हो रही गहनता से चर्चा
इसे देखते हुए अधिकारी बखूबी समझ रहे हैं कि सरकार के शपथ लेते ही उन पर सबसे पहले इस योजना को लागू करने की बात आएगी। इसे देखते हुए वे अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं और इससे पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं। योजना काे लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार के सामने पैसों को लेकर कुछ समस्या जरूर रही है, मगर अब केंद्र और दिल्ली दोनों जगह भाजपा की सरकार है ताे यह समस्या बिल्कुल नहीं होगी और प्रधानमंत्री स्वयं दिल्ली पर ध्यान दे रहे हैं तो ऐसे में बजट काे लेकर कोई अड़चन का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी काे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में अब लंबे समय के बाद विकास तेज गति से दिखाई देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।