दिल्ली AIIMS में ओडिशा की बर्न पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, 75 प्रतिशत तक झुलसी थी किशोरी
दिल्ली एम्स में ओडिशा की 16 वर्षीय बर्न पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे पुरी जिले में पेट्रोल डालकर जला दिया गया था जिससे वह 75% तक झुलस गई थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार किशोरी का अपहरण करके उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था। एम्स में कई सर्जरी और स्किन ग्राफ्टिंग के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओडिशा की बर्न पीड़िता 16 वर्षीय किशोरी की एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसकी पुष्टि की।
उसे 19 जुलाई को ओडिशा के पुरी जिले में पेट्रोल डालकर जला दिया गया था। वह 75 प्रतिशत तक झुलसी थी। एक अगस्त को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक हालत में कुछ सुधार हुआ था। उसे ओरल फीड के साथ राइल्स ट्यूब फीडिंग भी दी जा रही थी।
हालांकि पीड़िता की मौत को लेकर अभी एम्स प्रशासन की ओर से अधिकारिक बयान नहीं आया है।जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई की सुबह पुरी जिले में भार्गवी नदी के किनारे तीन अज्ञात लोगों ने किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर उसे आग के हवाले कर दिया था।
घटना उस समय हुई जब वरह अपने एक दोस्त से मिलने के बाद अपने घर जा रही थी। उसकी मां ने बलंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि तीन लोगों ने उसे रोककर अगवा कर लिया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
वह 70 प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी। उसे 19 जुलाई को पीपिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से एम्स, भुवनेश्वर रेफर किया गया। अगले दिन यानी 20 जुलाई को उसे एयरलिफ्ट करके एम्स- नई दिल्ली ले लाया गया।
एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक में पांच सर्जरी के साथ ही उसकी स्किन ग्राफ्टिंग भी की गई थी, ताकि जलने के कारण हुए जख्म को संक्रमण से बचाया जा सके। हालांकि इलाज के चौदहवें दिन उसने दम तोड़ दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।