युवती ने मांगे उधार के 6 लाख तो युवक फोन पर भेजने लगा अश्लील मैसेज
युवती का आरोप है कि पंकज ने उनसे छह लाख रुपये उधार लिए और जब उन्होंने पैसे मांगे तो आरोपी मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजने लगा।
गाजियाबाद [जेएनएन]। वैशाली सेक्टर-1 में रहने वाली युवती को व्यवसाय का झांसा देकर छह लाख रुपये उधार लेने वाला युवक अब अश्लील संदेश भेज रहा है। उधार के रुपये मांगने पर बदनाम कर देने की धमकी दे रहा है। युवती ने युवक के खिलाफ इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वैशाली सेक्टर-1 में युवती परिवार के साथ रहती है। वह वैशाली में ही व्यवसाय करती है। युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले नोएडा सेक्टर-14 निवासी पंकज से व्यवसाय के सिलसिले में मुलाकात हुई। पंकज नोएडा सेक्टर-58 में कॉल सेंटर चलाता है।
युवती का आरोप है कि पंकज ने उनसे व्यवसाय बढ़ाने के नाम पर छह लाख रुपये उधार लिए और छह महीने में वापस करने का वादा किया। छह माह बीतने के बाद उसने रुपये वापस नहीं किए और बहाने बनाता रहा। इस दौरान करीब साल व्यतीत हो गया। उन्होंने उस पर जब रुपये के लिए दबाव बनाया, तो उनके मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजने लगा और जान से मारने धमकी दी।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर 3 साल किया दुष्कर्म, फिर सामने आया हैरान करने वाला सच
आरोपी के बड़े भाई ने की अभद्रता
युवती का आरोप है कि रुपये मांगने के लिए वह पंकज के बड़े भाई से कॉल सेंटर के दफ्तर में मिली। यहां उसके बड़े भाई ने अभद्रता की और ऑफिस से बाहर निकलवा दिया। पंकज भी लगातार बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अनिल यादव ने बताया कि मामले में पंकज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।