Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nursery Admission: अभिभावक ध्यान दें! निजी स्कूलों में दाखिला चाहने वाले इन छात्रों के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, पढ़ें डिटेल्स

    By Ritika MishraEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 05:07 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नर्सरी केजी और पहली कक्षा में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के सभी विद्यार्थी जो वेटिंग में हैं उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख फिर से बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। अभिभावकों की मांग पर शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया।

    Hero Image
    EWS और डीजी की प्रतीक्षा सूची के लिए नर्सरी में दाखिले की तारीख बढ़ी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए प्रतीक्षा सूची में रखे गए विद्यार्थियों के लिए शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की तारीखें फिर से बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी स्कूलों में आवेदन करने वाले आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के सभी विद्यार्थी, जो वेटिंग में हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख फिर से बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। पांच दिसंबर तक अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद निदेशालय इन विद्यार्थियों का कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित करेगा और विद्यार्थियों को उनके चयनित विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्लीवालों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं, हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बरकरार; AQI 450 के पार

    अभिभावक ने की थी तारीख बढ़ाने की मांग

    प्रतीक्षा सूची में रखे गए ये छात्र एक बार फिर से नए सिरे से ऑवेदन फार्म भर कर खाली सीटों के आधार पर पसंद के स्कूल को अपनी वरीयता सूची में रख सकते हैं। निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक अभिभावक की तारीखों को बढ़ाने की मांग को देखते हुए दाखिले के लिए आवेदन की तारीखें बढ़ाई गई हैं।

    अभिभावक फिर से स्कूलों का विकल्प चुनेंगे

    ऐसे में अभिभावक फिर से नए आवेदन में खाली सीटों के आधार पर स्कूलों का विकल्प चयनित कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सभी निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस व डीजी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

    ये भी पढ़ें- Soumya Viswanathan Murder Case: अदालत ने चारों दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, पांचवें दोषी को तीन साल की जेल