Nursery Admission: अभिभावक ध्यान दें! निजी स्कूलों में दाखिला चाहने वाले इन छात्रों के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, पढ़ें डिटेल्स
राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नर्सरी केजी और पहली कक्षा में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के सभी विद्यार्थी जो वेटिंग में हैं उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख फिर से बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। अभिभावकों की मांग पर शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला लिया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए प्रतीक्षा सूची में रखे गए विद्यार्थियों के लिए शिक्षा निदेशालय ने आवेदन की तारीखें फिर से बढ़ा दी है।
निजी स्कूलों में आवेदन करने वाले आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित समूह (डीजी) के सभी विद्यार्थी, जो वेटिंग में हैं, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख फिर से बढ़ाकर पांच दिसंबर कर दी है। पांच दिसंबर तक अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद निदेशालय इन विद्यार्थियों का कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित करेगा और विद्यार्थियों को उनके चयनित विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे।
अभिभावक ने की थी तारीख बढ़ाने की मांग
प्रतीक्षा सूची में रखे गए ये छात्र एक बार फिर से नए सिरे से ऑवेदन फार्म भर कर खाली सीटों के आधार पर पसंद के स्कूल को अपनी वरीयता सूची में रख सकते हैं। निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक अभिभावक की तारीखों को बढ़ाने की मांग को देखते हुए दाखिले के लिए आवेदन की तारीखें बढ़ाई गई हैं।
अभिभावक फिर से स्कूलों का विकल्प चुनेंगे
ऐसे में अभिभावक फिर से नए आवेदन में खाली सीटों के आधार पर स्कूलों का विकल्प चयनित कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सभी निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस व डीजी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।