Delhi Pollution: दिल्लीवालों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं, हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बरकरार; AQI 450 के पार
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। यहां लगातार दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार लोगों को प्रदूषण से ज्यादा राहत की संभावना नहीं है। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 450 के पार है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। इस वजह से सांसों पर संकट बरकरार है। चिंताजनक यह है कि दिल्ली के करीब आधा दर्जन इलाकों में एयर इंडेक्स 459 से अधिक होने के कारण हवा की गुणवत्ता खतरनाक बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को प्रदूषण के स्तर में आंशिक कमी हो सकती है। लेकिन अभी प्रदूषण से ज्यादा राहत की संभावना नहीं है। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई
शनिवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 417 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में है। इसके अलावा एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद और गाजियाबाद में सुबह के वक्त एयर इंडेक्स 400 से अधिक होने के कारण हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इसके अलावा गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा और नोएडा का एयर इंडेक्स 300 से अधिक होने के कारण बेहद खराब श्रेणी में है।
इन इलाकों में सर्वाधिक प्रदूषण
दिल्ली में सुबह के वक्त नेहरू नगर का एयर इंडेक्स 455, पटपड़गंज का 461, सोनिया विहार का 456, जहांगीरपुरी का 464, विवेक विहार का 462, वजीरपुर का 457, बवाना का एयर इंडेक्स 461 रहा। इस वजह से इन इलाकों में प्रदूषण सबसे अधिक है।
इहबास में प्रदूषण सबसे कम
दिल्ली में इहबास में प्रदूषण सबसे कम है। वहां अभी एयर इंडेक्स 299 है जो खराब श्रेणी में है। इसलिए इहबास अस्पताल के आसपास की आबोहवा दिल्ली के अन्य इलाकों की तुलना में थोड़ी बेहतर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।