Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईस्ट व वेस्ट कैंपस में छात्रावास की सुविधा के लिए एनएसयूटी ने ओयाे रूम कंपनी से किया अनुबंध

    By Vinay TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 06:21 PM (IST)

    एनएसयूटी से जुड़े गीता कॉलोनी स्थित अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस कॉम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजी एंड रिसर्च (ईस्ट कैंपस) व जाफरपुर स्थित चौ. ब्रह्म प्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज (वेस्ट कैंपस) में छात्रावास की सुविधा नहीं है। ऐसे में एनएसयूटी ने ओयो रूम कंपनी के साथ अनुबंध किया है।

    एनएसयूटी के प्रो. जय प्रकाश सैनी, कुलपति। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) के बाद द्वारका सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना हर विद्यार्थी का सपना होता है। यही कारण है कि एनएसयूटी में दाखिला लेने के लिए देश-विदेश से हर साल हजारों विद्यार्थी आवेदन देते है। दूर-दूर से पढ़ने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा प्रमुख है। पर हाल ही में एनएसयूटी से जुड़े गीता कॉलोनी स्थित अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस कॉम्यूनिकेशन टैक्नोलॉजी एंड रिसर्च (ईस्ट कैंपस) व जाफरपुर स्थित चौ. ब्रह्म प्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज (वेस्ट कैंपस) में छात्रावास की सुविधा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एनएसयूटी ने ओयो रूम कंपनी के साथ अनुबंध किया है, ताकि विद्यार्थियों को कमरे की तलाश में यहां-वहां न भटकना पड़े। दूसरी तरफ दाेनों कैंपस में छात्रावास की स्थायी सुविधा के प्रयास शुरू हो गए है। हालांकि अनुबंध के तहत ओयो रूम कितने कमरों की व्यवस्था करेगा, यह फिलहाल निश्चित नहीं हुआ है क्योंकि दोनों कैंपस में दाखिला प्रक्रिया अभी जारी है। दाखिला प्रक्रिया के अंत में विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप कमरों की व्यवस्था की जा जाएगी। तब तक ओयो रूम जगह की तलाश में जुटा हुआ है। असल में एनएसयूटी में छात्रावास की पर्याप्त सुविधा है, पर ईस्ट व वेस्ट कैंपस दोनों हाल ही में एनएसयूटी से जुड़े है। ऐसे में दोनों ही कैंपस को एनएसयूटी के बराबर का बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। हालांकि शुरुआत हो चुकी है, लेकिन छात्रावास की इमारत बनने में कुछ समय लगेगा।

    विद्यार्थियों की सुरक्षा विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए काफी अहम है। ओयो रूम द्वारा तैयार किए जाने वाले कमरों में विद्यार्थियों को किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होगी। हमारी पूरी कोशिश है कि ईस्ट व वेस्ट कैंपस में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मुख्य कैंपस के बराबर की सुविधाएं मिले। फिलहाल दोनों कैंपस में इस वर्ष कुछ नए कोर्स की शुरुआत कर दी गई है, जिसमें दाखिला प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा रिसर्च सेंटर शुरू कर दिए गए है। आने वाले दिनों में लैब, कक्षाएं आदि का भी नवीकरण किया जाएगा। इसके लिए दोनों कैंपस के प्राचार्याें से बातचीत जारी है। (प्रो. जय प्रकाश सैनी, कुलपति)

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner