एनएसडी समर थिएटर फेस्टिवल का छह जून से शुभारंभ, जानिए कब से कब तक किन नाटकों का होगा मंचन
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) 6 जून से 13 जुलाई तक समर थिएटर फेस्टिवल आयोजित कर रहा है जिसमें 12 नाटकों के 35 शो होंगे। महोत्सव की शुरुआत थिव्स कार्निवल और समापन समुद्र मंथन के साथ होगा। ताजमहल का टेंडर और आधे अधूरे जैसे प्रमुख नाटकों का भी मंचन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) एनएसडी रिपर्टरी कंपनी छह जून से 13 जुलाई तक समर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है।
38 दिवसीय इस महोत्सव में 12 प्रतिष्ठित प्रस्तुतियों के कुल 35 शो पेश किए जाएंगे। फेस्टिवल की शुरुआत नाटक थिव्स कार्निवल से होगी, जिसे अवतार साहनी ने निर्देशित किया है।
इसके साथ ही समापन नाटक समुद्र मंथन से होगा, जिसे आसिफ अली ने लिखा है और निर्देशन चित्तरंजन त्रिपाठी ने किया है।
मनोरंजन के साथ ही सीखने का खजाना है: एनएसडी निदेशक
एनएसडी निदेशक चित्तरंजन त्रिपाठी ने कहा एनएसडी रिपर्टरी का ग्रीष्मकालीन रंगमंच महोत्सव एनएसडी के दिल्ली परिसर में आयोजित प्रमुख रंगमंच महोत्सवों में से एक है। इसमें दर्शकों के लिए विभिन्न प्रकार की विषय-वस्तु और प्रदर्शन शैलियां हैं।
इस प्रकार, यह आम जनता, विद्वानों और कलाकारों सहित सभी प्रकार के रंगमंच प्रेमियों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सीखने के अनुभवों का खजाना प्रस्तुत करता है।
फेस्टिवल में इन नाटकों का मंचन किया जाएगा
प्रमुख नाटकों की प्रस्तुतियों में ताजमहल का टेंडर है, जिसके लेखक अजय शुक्ला है और चित्तरंजन त्रिपाठी और श्रीवर्धन त्रिवेदी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसी तरह, अभिज्ञान शाकुंतलम, गांगुली - बायन, माई री मैं का से कहूं, लैला मजनूं, बैंड गली के आखिरी मकान, बाबूजी और अंधा युग जैसे नाटकों का मंचन होगा।
इसी तरह मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक आधे अधूरे भी मंचित किया जाएगा, जिसमें रवि खानविलकर और प्रतिमा काज़मी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
फेस्टिवल में रंग संगीत नामक एक विशेष संगीतमय संध्या भी होगी, जिसे लोकेंद्र त्रिवेदी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ZOO में दर्शकों को मिलेगा नाइट सफारी का रोमांच, इस जगह से शुरू होगा सफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।