दिल्ली ZOO में दर्शकों को मिलेगा नाइट सफारी का रोमांच, इस जगह से शुरू होगा सफर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में अब दर्शकों को नाइट सफारी का रोमांच मिलेगा। प्रशासन एक ही टिकट पर चिड़ियाघर और पुराने किले की यात्रा की सुविध ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) अब आम दर्शकों के लिए और भी रोमांचकारी होने जा रहा है। प्रशासन की योजना चिड़ियाघर में नाइट सफारी शुरू करने और आगंतुकों को एक ही टिकट पर पुराना किला और चिड़ियाघर घूमने की सुविधा देने की है। यह प्रस्ताव चिड़ियाघर के पुनर्विकास के तीसरे चरण के तहत लाया गया है।
नाइट सफारी की योजना जगह की उपलब्धता पर निर्भर
नाइट सफारी पूरी तरह से दूसरे चरण के नक्शे और उपलब्ध जगह पर निर्भर करेगी। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि अगर दूसरे चरण का खाका इसकी इजाजत देता है तो तीसरे चरण में नाइट सफारी को लागू किया जाएगा। अगर पर्याप्त जगह नहीं मिली तो या तो इसे सीमित कर दिया जाएगा या फिर चिड़ियाघर के ही एक हिस्से का दोबारा इस्तेमाल कर योजना को छोटा कर दिया जाएगा।
प्रस्तावित नाइट सफारी के साथ ही एक्वेरियम और ग्लास फ्रंट एनक्लोजर जैसी कई आधुनिक सुविधाएं भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इन सबका उद्देश्य आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाना और जानवरों को प्राकृतिक वातावरण के करीब रखना है।
दो ऐतिहासिक स्थलों को एक ही टिकट से जोड़ा जाएगा
प्रशासन पुराना किला और चिड़ियाघर के लिए साझा पार्किंग और साझा सेवाओं पर भी काम कर रहा है। प्रस्ताव है कि एक ही टिकट पर दोनों स्थलों का भ्रमण संभव हो सके। इससे पर्यटकों को सुविधा होगी और राजधानी में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अधिकारियों के अनुसार, फेज-1 और फेज-2 का काम एक साथ चलेगा और इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। फेज-3 की योजनाएं भी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) चरण में हैं और इसकी औपचारिक प्रक्रिया जल्द ही आगे बढ़ेगी।
नवंबर 1959 में चिड़ियाघर की स्थापना की गई थी और वर्तमान में इसमें 95 प्रजातियों के पक्षी और वन्यजीव हैं।
चिड़ियाघर के पुनर्विकास को तीन चरणों में बांटा गया
फेज-1 और फेज-2 का काम एक साथ किया जा रहा है, ताकि समय की बचत हो और समन्वय बेहतर बना रहे। इसमें मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे पथ, पंखे, शौचालय, साइनबोर्ड, पेयजल व्यवस्था और अन्य सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं।
चरण-II में आंतरिक लेआउट को बदलने, नए बाड़े और थीम आधारित क्षेत्र बनाने की योजना है।
चरण-III में कई आकर्षक सुविधाएं प्रस्तावित हैं। इनमें नाइट सफारी, ग्लास फ्रंट बाड़े, अंडरवाटर व्यूइंग गैलरी, एक्वेरियम शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।