Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब आनलाइन जमा कर सकते हैं चालान, नहीं लगाना होगा थाने का चक्‍कर

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 12:43 PM (IST)

    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व एनआईसी की तरफ से ऑनलाइन चालान भुगतान की सुविधा है। इसके जरिए आप घर बैठे यातायात चालान का भुगतान कर सकते हैं। ...और पढ़ें

    अब आनलाइन जमा कर सकते हैं चालान, नहीं लगाना होगा थाने का चक्‍कर

    नोएडा [जागरण संवाददाता]। यातायात चालान के भुगतान के लिए ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व एनआईसी की तरफ से ऑनलाइन चालान भुगतान की सुविधा है। इसके जरिए आप घर बैठे यातायात चालान का भुगतान कर सकते हैं। चालान का जुर्माना भरने के लिए echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेबसाइट को खोलने पर गेट चालान का ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक करने पर चालान भुगतान के लिए डिटेल पेज सामने आएगा। वहां गाड़ी नंबर, चालान नंबर व डीएल नंबर का ऑप्शन मौजूद है। फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में कटे चालान के भुगतान के लिए गाड़ी नंबर या चालान नंबर में कोई एक को अपलोड कर गेट चालान के ऑप्शन पर फिर क्लिक करेंगे तो चालान की डिटेल स्क्रीन पर दिखेगी।

    वहीं पेमेंट मूड के ऑपशन पर क्लिक कर चालान (जुर्माना) का भुगतान कर सकते हैं। यातायात विभाग के अनुसान गौतमबुद्ध नगर में कटे यातायात चालान के भुगतान के लिए इस वेबसाइट के अलावा अवकाश के दिन को छोड़ सुबह 10 बजे से चार बजे तक सेक्टर 14ए स्थित यातायात पुलिस के कार्यालय में आकर जुर्माना भर सकते हैं।

    पेटीएम के जरिए भुगतान की सुविधा हो चुकी है बंद -

    गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने पेटीएम कंपनी के साथ मिलकर फरवरी माह में ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा की शुरूआत की थी। पेटीएम सुविधा शुरू होने के बाद जुर्माना भरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। लेकिन, कुछ समय बाद ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ऑनलाइन जुर्माना भरने की सुविधा की शुरुआत हुई। इसके बाद पेटीएम के जरिए भुगतान की व्यवस्था को जून के पहले सप्ताह में बंद कर दिया गया है। उधर, पेटीएम के जरिए जुर्माना भरने की सुविधा बंद होने के बाद सेक्टर 14ए स्थित यातायात पुलिस के कार्यालय में जुर्माना भरने वाले वाहन चालकों की भारी भीड़ जुट रही है। कई बार सर्वर फेल होने से जुर्माना भरने पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

    हर रोज कट रहे 1800 वाहनों के चालान -

    यातायात विभाग की तरफ से वर्ष 2018 में मोबाइल एप के जरिए चालान की सुविधा की शुरू हुई है। इसके बाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान में भारी इजाफा हुआ। 2019 में जनवरी से मई तक के आंकड़ो के अनुसार औसतन हर रोज 1800 से अधिक वाहनों के चालान कट रहे हैं। इस वर्ष 10 जून तक करीब दो लाख 75 हजार वाहनों के चालान कट चुके हैं, जबकि तीन करोड़ से अधिक यातायात पुलिस जुर्माना वसूल चुकी है।

    लोगों को होगी सुवि‍धा : एसपी

    दफ्तर में मैनुअल चालान के भुगतान के अलावा लोग echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर जुर्माना भर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू होने के बाद पेटीएम के जरिए भुगतान बंद कर दिया गया है।

    अनिल कुमार झा, पुलिस अधीक्षक, यातायात

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप