Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: मरीजों के लिए गुड न्यूज, सफदरजंग अस्पताल में अब सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कराएं जांच और एक्सरे

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 08:23 AM (IST)

    Delhi Safdarjung Hospital जांच और एक्सरे के लिए सफदरजंग अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब सफदरजंग अस्पताल में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक जांच और एक्सरे करा सकेंगे। कुछ समय पहले समय बढ़ाने को लेकर बैठक हुई थी।

    Hero Image
    Delhi: सफदरजंग अस्पताल में अब सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कराएं जांच और एक्सरे

     नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में पैथोलाजी और रेडियोलाजी सेवाओं का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। अब सुबह आठ से शाम पांच बजे तक ओपीडी में आने वाले मरीजों की खून, शुगर, पेशाब सहित अन्य जांचों के सैंपल लिए जाएंगे। साथ ही एक्स-रे भी इसी समय तक होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि अभी तक मरीजों को सुबह नौ से शाम चार बजे तक ही यह सुविधा मिलती थी। आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी पैथोलाजी और रेडियोलाजी सेवा का समय बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इन तीनों अस्पतालों में समय बढ़ाने के लिए 31 अक्टूबर को बैठक हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने को था।

    एम्स में रोटेशन सिस्टम लागू करने के लिए मांगे सुझाव

    उधर, एम्स दिल्ली में रोटेशन सिस्टम लागू करने के लिए गठित समिति ने बुधवार को दूसरी बैठक कर फैकल्टी के सदस्यों से उनकी राय मांगी। बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पीजीआइ के डाक्टर और विशेषज्ञों को भी बुलाया गया था।

    समिति के सदस्यों ने इनके साथ भी सलाह-मशविरा किया। इससे जाहिर है कि एम्स में रोटेशन सिस्टम लागू करने के लिए समिति जल्दी ही एम्स प्रशासन को रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है।

    ये भी पढ़ें- 

    Delhi News: दिल्ली लोकायुक्त में जांच निदेशक का पद सृजित करने के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी

    Delhi : आरोपितों ने बेच डाली डेढ़ सौ करोड़ की नकली कैंसर की दवा, नेपाल में थी फैक्ट्री लगाने की तैयारी