Delhi News: दिल्ली लोकायुक्त में जांच निदेशक का पद सृजित करने के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी
Delhi News एलजी वीके सक्सेना ने निदेशक (जांच) के पद के निर्माण के लिए लोकायुक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें लोकपाल की जांच शाखा का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त वरिष्ठता होगी इसके अलावा सहायकों और चपरासी के दैनिक कामकाज के लिए आवश्यक पद सृजित होंगे।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी दिल्ली लोकायुक्त को एक बार फिर से मजबूत करने की तैयारी तेज हैं। कुछ महत्वपूर्ण पद सृजित कर जल्द ही भरने का काम किया जाएगा। इनमें निदेशक (जांच) के रूप सृजित खाली पद को जल्द ही भरा जाएगा। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपनी मंजूरी दे दी है। दरअसल, एलजी, वीके सक्सेना ने निदेशक (जांच) के पद के निर्माण के लिए लोकायुक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें लोकपाल की जांच शाखा का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त वरिष्ठता होगी, इसके अलावा सहायकों और चपरासी के दैनिक कामकाज के लिए आवश्यक पद सृजित होंगे।
Lieutenant Governor V K Saxena has cleared a proposal to create a post of investigation director in Delhi Lokayukta: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2022
लोकायुक्त को कोई जांच एजेंसी उपलब्ध नहीं कराई
उपराज्यपाल सक्सेना ने हाल ही में लोकायुक्त की वार्षिक रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने को मंजूरी देते हुए लोकायुक्त की खामियों पर प्रकाश डाला था और मुख्यमंत्री को उन्हें दूर करने की सलाह दी थी। लोकायुक्त ने अपनी लगातार रिपोर्टों में यह दर्शाया कि लोकायुक्त के सुचारू और कुशल कामकाज में कई बाधाएं सामने आ रही हैं। 'इनमें से कुछ वित्तीय स्वायत्तता और पर्याप्त कर्मचारियों की कमी के कारण लोकायुक्त की स्वतंत्रता से संबंधित हैं, जो लोकायुक्त के कार्यालय के समुचित कार्य के लिए अनिवार्य हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली में लोकायुक्त को कोई जांच एजेंसी उपलब्ध नहीं कराई गई है और सहायक निदेशक (जांच) के रूप में तैनात एक व्यक्ति ही दिल्ली लोकायुक्त के पास जांच का एकमात्र साधन है।"
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।