Delhi: नासिर गिरोह का कुख्यात शूटर गुलशन गिरफ्तार, पैरोल जंप कर हो गया था फरार
2018 में समयपुर बादली थाना पुलिस ने गुलशन को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पिता की मृत्यु होने पर फरवरी 2019 में उसे एक सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था। पैरोल की अवधि खत्म हो जाने पर उसने जेल में समर्पण नहीं किया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तरी जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने यमुनापार के कुख्यात बदमाश नासिर के शूटर गुलशन उर्फ अंकित उर्फ फुकरे को गिरफ्तार किया है। पिता की मृत्यु के बाद उसे एक सप्ताह का पैरोल मिला था,लेकिन पैरोल जंप कर यह करीब दो साल से फरार था और ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था। डीसीपी उत्तरी जिला एंटो अल्फोंस के मुताबिक बदमाश गुलशन बुराड़ी का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हत्या, लूटपाट व आर्म्स एक्ट आदि के छह मामले सुलझाने का दावा किया है। इसके पास से पिस्टल, दो कारतूस व सराय रोहिल्ला थाने से चुराई गई एक बाइक बरामद की गई। उत्तरी जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता को जिले में हथियारों के बल पर वारदात करने वाले बदमाशों की धर पकड़ की जिम्मेदारी सौंपी गई।
एसीपी जय पाल सिंह व इंस्पेक्टर हरकेश गाबा के नेतृत्व में एसआइ राजपाल, एएसआइ दिनेश, हवलदार मुनेश की टीम ने ऐसे गिरोहों के बारे में छानबीन शुरू कर दी। काफी तफ्तीश के बाद पुलिस टीम को तीन जनवरी को सूचना मिली कि कई संगीन मामले में वांछित नासिर गिरोह का शूटर गुलशन बुराड़ी स्थित परिवहन कार्यालय के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने वहां से उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पिस्टल व कारतूस मिले।
फरवरी 2019 में हो गया था फरार
पूछताछ से पता चला कि 2018 में समयपुर बादली थाना पुलिस ने गुलशन को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पिता की मृत्यु होने पर फरवरी 2019 में उसे एक सप्ताह के लिए पैरोल पर छोड़ा गया था। पैरोल की अवधि खत्म हो जाने पर उसने जेल में समर्पण नहीं किया और फरार रहते हुए लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था। नासिर गिरोह के अन्य बदमाशों के साथ मिलकर गुलशन ने रामबाबू नाम के बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।