Delhi Crime: सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे कुख्यात गैंगस्टर दीपक अजमेर से गिरफ्तार
दीपक एक अक्टूबर की रात पंजाब पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भाग गया था। पंजाब पुलिस इसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी लेकिन हाथ नहीं आई। पुलिस ने इसके पास से पांच हैंड ग्रेनेड और दो पिस्टल बरामद किया है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू को राजस्थान के अजमेर से बुधवार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दीपक एक अक्टूबर की रात पंजाब पुलिस को चकमा देकर हिरासत से भाग गया था। पंजाब पुलिस इसके हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी लेकिन हाथ नहीं आई। पुलिस ने इसके पास से पांच हैंड ग्रेनेड और दो पिस्टल बरामद किया है। इससे पहले पंजाब पुलिस दीपक की प्रेमिका को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर चुकी है।
पंजाब पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस को भी दे चुका है चकमा
स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक अक्टूबर की रात दीपक पंजाब के मानसा पुलिस की हिरासत से भाग गया था। वह वर्ष 2017 में भी हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग चुका है। इसकी तलाश में कई राज्यों में दबिश दी गई। हिरासत से भागने के बाद से दीपक काफी सर्तक था। वह लगातार ठिकानें बदल रहा था। हरियाणा पुलिस की हिरासत से भागने में दीपक की मदद जैक और रोहित गोदारा ने की थी। रोहित गोदारा गैंगस्टर संपत नेहरा का करीबी है। वह फिलहाल अजरबैजान में है, जबकि जैक यूरोप में है। जैक अनमोल विश्नोई का करीबी है।
कई राज्यों में 34 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज
दीपक पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में 34 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और जबरन वसूली आदि के मामले शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से वह देश छाेड़कर भागने की फिराक में था। इसके पास से कुछ पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। इन पासपोर्टों की जांच की जा रही है।
गर्लफ्रेंड मालदीव भागने की फिराक में थी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले दीपक की प्रेमिका जतिंदर कौर को मुंबई एयरपोर्ट से उस समय पकड़ा गया था, जब वह भारत से मालदीव भागने की फिराक में थी। इसी युवती ने मानसा पुलिस की हिरासत से टीनू को भागने में मदद की थी। इसने जांच एजेंसियों को गुमराह करते हुए कहा था कि टीनू विदेश भाग चुका है। हालांकि उसकी यह बात गलत साबित हुई और स्पेशल सेल ने उसे दबोच लिया।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था शामिल
बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पंजाब पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया था। बाद में वह पंजाब के मानसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। जांच में पता चला कि मूसेवाला हत्या की योजना में आखिरी कान्फ्रेंस काल लारेंस और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।