Connaught Place Regal Cinema Building: कनॉट प्लेस में रीगल सिनेमा की इमारत को खाली करने का नोटिस
जिस इमारत में छत गिरी वहां के सामान को खाली करना बड़ी चुनौती है क्योंकि खाली करते समय और भी हिस्से के गिरने की संभावना है।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा की इमारत संपत्ति संख्या 64 की छत गिरने के मामले में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सभी किरायेदारों को इमारत को खाली करने का नोटिस दिया है। एनडीएमसी एक्ट की धारा 259 (1) के तहत किरायेदारों को खाली करने का आदेश देते हुए कहा गया है कि पहले भी 2017 में स्ट्रक्चरल सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कहा था। 11 अगस्त को छत गिरने के मामले में 13 अगस्त को कनॉट प्लेस थाने में मामला भी दर्ज है। ऐसे में इमारत खतरनाक होने के साथ ही आम लोगों के उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए इस इमारत को तीन दिन के भीतर खाली कराया जाए।
जिस इमारत की छत 11 अगस्त को गिरी थी उस संपत्ति के मालिक मोहित का कहना है कि उन्हें 31 अगस्त को नोटिस मिला था। इस नोटिस में तीन दिन का समय दिया गया था। कुछ लोग ने अभी भी संपत्ति को खाली नहीं किया है। दरअसल, यहां जिस इमारत में छत गिरी वहां के सामान को खाली करना बड़ी चुनौती है, क्योंकि खाली करते समय और भी हिस्से के गिरने की संभावना है।
यहां पर बता दें कि पिछले महीने कनॉट प्लेस में रीगल इमारत की छत गिर गई थी। तकरीबन 100 साल पुराने रिगल बिल्डिंग के दूसरे तल की छत भरभराकर गिरी थी। यह हादसा 11 अगस्त को रात में हुआ है और मलबा दूसरे तल पर अभी भी पड़ा हुआ है। तकरीबन 1500 स्क्वायर फीट का हिस्सा गिरा था। रिगल बिल्डिंग के 64 नंबर हिस्से में दूसरा तल इंद्रेश डेवलेपर प्राईवेट लिमिटेड के नाम है। इसे उसने वर्ष 2008 में खरीदा था। फ्लोर की मालिक रिद्धि वर्मा के मुताबिक यह छत पहले से ही जर्जर हालत में थी और इसे मरम्मत की आवश्यकता थी। वहीं, एनडीएमसी के शुरुआती बयानों में यह कहा जा रहा है कि यह संपत्ति निजी है। इसके साथ ही इसका नक्शा न होने से भी मरम्मत कार्य में दिक्कतें आ रही थी। वैसे, इस हादसे से बंगल की बिल्डिंग नंबर 63 को भी कुछ नुकसान पहुंचा है।
रिगल बिल्डिंग रिगल सिनेमा के लिए जानी जाती है। जो कुछ साल पहले बंद हो गई है। इस बड़ी बिल्डिंग के कई हिस्से है, जिसके कई मालिक है। इसमें कार्यालय के साथ रेस्तरां भी चलते हैं। वहीं, प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय भी इसी इमारत में मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।