Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDCA मानहानि मामले में कुमार विश्वास को नोटिस, तीन मई को होगी अगली सुनवाई

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 27 Apr 2018 10:14 AM (IST)

    केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में हाई कोर्ट ने 'आप' नेता कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    DDCA मानहानि मामले में कुमार विश्वास को नोटिस, तीन मई को होगी अगली सुनवाई

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में हाई कोर्ट ने 'आप' नेता कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कुमार विश्वास को अगली सुनवाई पर पेश होकर अपना रुख स्पष्ट करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई तीन मई को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

    ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, 'आप' नेता आशुतोष, संजय सिंह, कुमार विश्वास, दीपक वाजपेयी और राघव चढ्ढा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था। प्रकरण में अरुण जेटली ने सभी के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा पटियाला हाउस कोर्ट में दायर किया था।

    विश्वास के खिलाफ जारी है कानूनी कार्रवाई 

    हाल ही में मामले में अरविंद केजरीवाल, 'आप' नेता आशुतोष, संजय सिंह, दीपक वाजपेयी और राघव चढ्ढा ने अरुण जेटली से लिखित माफी मांगी थी, जिसके बाद अरुण जेटली ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया था, लेकिन कुमार विश्वास ने पार्टी लाइन से इतर माफी मांगने से इन्कार कर दिया था। लिहाजा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। 

    यह भी पढ़ें: 'मेट्रो पार्किंग दरों में वृद्धि पर्यावरण के लिए घातक', जानें - क्या बोले सीएम केजरीवाल