Move to Jagran APP

Indian Railways News: दिल्ली से बिहार के लिए चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन, जानें- ट्रेन की संख्या, टाइमिंग और शेड्यूल

Indian Railways News इनमें से एक ट्रेन बृहस्पतिवार से रफ्तार भी भरने लगी है तो दूसरी ट्रेन शुक्रवार रात से चलेगी। अपने लाखों यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए भी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 10:35 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 11:47 AM (IST)
Indian Railways News: दिल्ली से बिहार के लिए चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन, जानें- ट्रेन की संख्या, टाइमिंग और शेड्यूल
समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहार के साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गेहूं की फसल की कटाई और शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही प्रवासी कामगारों का दिल्ली-एनसीआर से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच उत्तर रेलवे ने दिल्ली से इन राज्यों के लिए सैकड़ों स्पेशन ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इनमें से एक ट्रेन बृहस्पतिवार से रफ्तार भी भरने लगी है, तो दूसरी ट्रेन शुक्रवार रात से चलेगी। अपने लाखों यात्रियों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए भी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। 

loksabha election banner

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुताबिक, महकमे ने दिल्ली-एनसीआर के बाहरी राज्यों के लोगों की मांग के मद्देनजर दिल्ली से बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के मुताबिक, दिल्ली से बिहार जाने वाली एक ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भागलपुर के लिए चलेगी और दूसरी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजगीर के लिए चलाई गई है।

दोनों ही ट्रेनों के दिल्ली से बिहार के लिए चलने से एनसीआर के भी लोगों को फायदा मिलेगा, क्योंकि दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत भी बड़ी संख्या में मूलरूप से बिहार के रहने वाले लोग रहते हैं। हर साल ये लोग शादियों के सीजन में बिहार के लिए जाते हैं।

Lockdown in Noida & Ghaziabad: दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में रविवार को लॉकडाउन का एलान, जानें- क्या करें और क्या नहीं

बता दें कि आगामी 21 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, ऐसे में उत्तर रेलवे ने बिहार के यात्रियों के लिए दिल्ली से इन दो ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें चलनी भी शुरू हो गई हैं।

Kisan Andolan: कुंडली और टीकरी बॉर्डर के साथ यूपी गेट से भी किसानों के लिए बुरी खबर, पंजाब का एक किसान भी गायब

ट्रेन संख्या 040004, आनंद विहार - भागलपुर एक्सप्रेस (04004 Anand Vihar - Bhagalpur Summer Special Express): उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 04004 आनंद विहार-भागलपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से भागलपुर के लिए चलाई गई है। यह ट्रेन 15 अप्रैल से चलनी भी शुरू हो गई है। यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन शाम 07:30 बजे भागलपुर (बिहार) पहुंचेगी। दिल्ली के आनंद विहार से चलकर बिहार के भागलपुर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव बिहार के साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में होगा।

Weekend Lockdown 2021: आज रात 10 बजे से शुरू होगा 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू, जानिये- किसे मिलेगी छूट

इन स्थानों पर होगा ठहराव

  • कानपुर सेंट्रल
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
  • पटना
  • पटना साहेब
  • फतुहा
  • बख्तियारपुर
  • बाढ़
  • मोकामा
  • हाथीडाह जंकशन
  • लक्खी सराय
  • कियुल
  • कजरा
  • अभयपुर
  • धरहरा
  • जमालपुर
  • बरियारपुर
  •  सुलतानगंज

ट्रेन संख्या  04090 नई दिल्ली - राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Train number 04090 New Delhi - Rajgir Summer Special Express train): बिहार के राजगीर जाने वाली 04090 नई दिल्ली-राजगीर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार रात 07:25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। फिर यह ट्रेन अगले दिन शाम को 04:55 बजे राजगीर पहुंचेगी।

Delhi Metro के कई स्टेशन अस्थाई रूप से किए गए बंद, पीक आवर में आ रही परेशानी; ये रही लिस्ट

यहां होगा ट्रेन का ठहराव

  • मुरादाबाद
  • बरेली
  • शाहजहांपुर
  • लखनऊ
  • निहालगढ़
  • मुसाफीरखाना
  • सुलतानपुर
  • जौनपुर सिटी
  • वाराणसी
  • पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन
  • दिलदार नगर
  • बक्सर
  • दुमराव
  • बिहिया
  • बिहटा
  • दानापुर
  • फुलवाड़ी शरीफ
  • पटना
  • राजेन्द्र नगर
  • पटना साहेब
  • फतुहा
  • खुसरोपुर
  • बख्तियारपुर
  • हरनौत
  • वेना
  • नालंदा

 Coronavirus Vaccine: राहत भरी खबर, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में एक डोज के बाद भी अच्छी एंटीबॉडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.