दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, 55 बदमाश गिरफ्तार; हथियार, ड्रग्स समेत कई अवैध सामान बरामद
Delhi Police Action उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 55 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ चाकू तीन पिस्टल पांच कारतूस एक चोरी की स्कूटी 21.4 ग्राम स्मैक और 228.75 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने 55 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आठ चाकू, तीन पिस्टल, पांच कारतूस, एक चोरी की स्कूटी, 21.4 ग्राम स्मैक के अलावा 228.75 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 15 शराब तस्कर, 34 जुआरियों समेत आर्म्स एक्ट के तहत 14 बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सात ड्रग रिसीवर को भी पकड़ा गया है।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई तेज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत, उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बदमाशों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। सट्टेबाजी के संचालन की आशंका वाले कई स्थानों पर छापे मारे गए, जिससे 34 लोगों की गिरफ्तारी हुई।
वहीं, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21.4 ग्राम स्मैक जब्त की और सात रिसीवर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपित सक्रिय रूप से नशीले पदार्थों की आपूर्ति में लगे हुए थे। उनके आपूर्ति नेटवर्क का भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।
पहले भी पुलिस बदमाशों को कर चुकी गिरफ्तार
पुलिस ऐसे बदमाशों को भी पकड़ रही है, जो हथियार के साथ क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए घूमते रहते हैं। इन्हें भी गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा जा रहा है, ताकि जिले में क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके।
इसके लिए जिले में स्पेशल टीमें तैयार की गई है, जो 24 घंटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही उन्हें पकड़ने का काम कर रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इससे पहले भी पुलिस काफी संख्या में बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।