Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nora Fatehi: नोरा फतेही के जैकलीन पर मानहानि के मामले में 25 को होगी सुनवाई, जानिए पूरा मामला

    अभिनेत्री नोरा फतेही की मानहानि के मामले में सुनवाई टल गई है। जज के प्रशिक्षण में होने के कारण सुनवाई को 25 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है। नोरा ने हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और विभिन्न मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

    By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    अभिनेत्री नोरा फतेही की मानहानि के मामले में सुनवाई टल गई है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अभिनेत्री नोरा फतेही की मानहानि के मामले में सुनवाई टल गई है। जज के प्रशिक्षण में होने के कारण सुनवाई को 25 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है। नोरा ने हाल ही में अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और विभिन्न मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस की हो चुकी है पूछताछ

    बता दें कि नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से हाल ही में 200 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में विभिन्न जांच एजेंसियों ने पूछताछ की थी। मामले को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एमएम) कपिल गुप्ता के समक्ष शनिवार को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन मामले को नहीं सुना जा सका, क्योंकि संबंधित मजिस्ट्रेट आधिकारिक प्रशिक्षण पर थे।

    मामले में अदालत ने क्या कहा था?

    19 दिसंबर 2022 को अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता के वकील ने गवाहों की सूची दाखिल करने के लिए कुछ समय मांगा। शिकायतकर्ता सुनवाई की अगली तारीख या उससे पहले उचित दस्तावेज दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है। आपराधिक मानहानि के मामले में नोरा फतेही ने कहा कि वह शुरू में जैकलिन फर्नांडीस द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों से दुखी हैं, जिसे मीडिया संगठनों द्वारा आगे बढ़ाया गया था।

    यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिज ने ED से किया सवाल- नोरा ने भी सुकेश चंद्रशेखर से लिया गिफ्ट, फिर मैं आरोपी और वो गवाह क्यों?

    यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की पूछताछ जारी, पिंकी खोलेंगी जैक्लिन-सुकेश के रिश्तों का राज