Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन फर्नांडिज ने ED से किया सवाल- नोरा ने भी सुकेश चंद्रशेखर से लिया गिफ्ट, फिर मैं आरोपी और वो गवाह क्यों?

    Jacqueline Fernandez Money Laundering Case जैकलीन फर्नांडिज मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की भूमिका पर सवाल उठाया है। एक्ट्रेस के वकील प्रशांत पाटिल द्वारा फाइल की गई अपील में पूछा गया है कि आखिर क्यों फतेही को गवाह बनाया गया है और मुझे आरोपी।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    Jacqueline Fernandez questions ED Regarding Nora Fatehi

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने ईडी के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है। इसी केस में ईडी ने एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही को गवाह बनाया है। जैकलीन ने इसपर भी सवाल उठाया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स स्वीकार करने वाली वो अकेली नहीं हैं, फिर सिर्फ उन्हें ही आरोपी क्यों बनाया गया है। जैकलीन का कहा कि मैं सुकेश चंद्रशेखर के गिफ्ट्स और 'राजनीतिक ताकत' के प्रभाव में ठगी गई एक महिला हूं, मेरा जो नुकसान हुआ है उसे पैसों में नहीं आंका जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन फर्नांडिज की 7.2 करोड़ की फिक्स्ड को कुर्क करने के बाद ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने 22 अगस्त को एक अपील दायर की, जिसमें खुद को पीड़ित बताया और उनकी तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया- 'वह मुख्य आरोपी श्री सुकेश चंद्रशेखर द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों की शिकार है। सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को धोखा दिया है। रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो यह साफ-साफ इस धोखे के बारे में बताते हैं। दुर्भाग्य से ईडी का रवैया काफी मेकैनिकल और पूर्वाग्रहों से प्रेरित लगता है, इसलिए कोई इस तथ्य को नहीं देख रहा कि प्रतिवादी (जैकलीन) ने जो खोया है उसे पैसे से नहीं तौला जा सकता है।'

    ईडी पर दुर्भावना से प्रेरित होकर काम करने का आरोप लगाते हुए जैकलीन ने कहा है कि नोरा फतेही और कुछ दूसरे सेलेब्स को भी सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट्स देकर ठगा था, लेकिन उन्हें गवाह बना लिया गया और मुझे आरोपी। यह साफ दर्शाता है कि मेरे खिलाफ गलत भावना से काम किया जा रहा है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन ने यह भी कहा कि ये सारा पैसा जो ईडी ने जब्त किया है वो मेरी मेहनत से कमाया हुआ है।एक्ट्रेस ने अपने जवाब में यह भी कहा कि उसकी एफडी का चंद्रशेखर से कोई संबंध नहीं है और यह ठग के 'अस्तित्व' से पहले ही बनाई गई थी।