Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, आम लोगों की बढ़ी परेशानी; बोले...
विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन जिला अधिकारी कार्यालय साकेत में काम करवाने आए लोग भटकते दिखाई दिए। लोगों को पता ही नहीं था कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के कारण जनता से जुड़े कार्य बंद कर दिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि आम जनता के काम बंद नहीं किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।Delhi vidhan Sabha Chunav 2025: विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन जिला अधिकारी कार्यालय साकेत में काम करवाने आए लोग भटकते दिखाई दिए।
लोगों को पता ही नहीं था कि नामांकन प्रक्रिया (delhi election Nomination process) शुरू होने के कारण जनता से जुड़े कार्य बंद कर दिए गए हैं। कार्यालय के बाहर भी इस संबंध में किसी तरह की कोई सूचना नहीं थी।
ऐसे में जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को तीन बजे या फिर 22 जनवरी के बाद आकर अपने काम के बारे में पता करने की कहते दिखे। जिलाधिकारी कार्यालय में ही आधार कार्ड केंद्र होने के कारण लोगों को उसके लिए भी परेशान होना पड़ा।
लोगों ने बताई परेशानी
मैं आज यहां अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आया था। मगर मुझे गेट पर खड़े पुलिसकर्मी ने अंदर नहीं जाने दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया चल रही है, इसलिए अंदर काेई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब 22 जनवरी के बाद ही आकर अपना काम करवाना के लिए कह रहे हैं। मुझे अपना आधार कार्ड अपडेट करवाकर कॉलेज में देना है। ऐसे में कहीं और से आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आवेदन करुंगा।
कृष्णा, छतरपुर
मैने अपना आय प्रमाण पत्र बनवाना है। उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अब जिलाधिकारी कार्यालय में दस्तावेज सत्यापित करवाने के लिए आई थी। गेट पर खड़े पुलिसकमीZ ने अंदर नहीं जाने दिया और कहा कि अब 22 जनवरी के बाद आना तभी कुछ काम होगा। ऑनलाइन पचीZ पर लिखा है कि सात दिन के अंदर सत्यापन करवाना जरूरी है नहीं तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आज अपनी ड्यूटी से छुट्टी करके आई थी, मगर काम नहीं बना। अब दोबारा छुट्टी करनी पड़ेगी।
लक्ष्मी, संगम विहार
आम जनता के काम बंद नहीं किए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के कारण उन्हें तीन बजे के बाद किया जाएगा। आधार कार्ड अपडेट करने का काम भी तीन बजे के बाद शुरू हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम परेशानी हो। पुलिसकर्मियों को भी समझा दिया जाएगा कि वे लोगों को तीन बजे के बाद का समय बताएं ताकि लोग गुमराह न हों।
राकेश कुमार पाहवा, तहसीलदार साकेत
यह भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।