Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:19 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं, अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज 11 बजे से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    बता दें कि शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी। इसके बाद फिर सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे।

    दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 नियुक्त हुए RO

    दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। भाजपा ने अभी केवल 29 उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस अब तक 48 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 आरओ नियुक्त हैं।

    दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन पत्र नहीं हो पाएगा दाखिल

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ थी आज शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) के मुताबिक सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकेंगे।

    आम आदमी पार्टी (आप) अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। कांग्रेस के अब तक 48 व भाजपा के अभी 29 प्रत्याशी घोषित किए हैं। दिल्ली के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे।

    नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 

    बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 18 जनवरी निर्धारित है। वहीं उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: करीब चार घंटे तक कोहरे के आगोश में रही दिल्ली, अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार; यलो अलर्ट जारी

    प्रत्याशी चुनाव आयोग के सुविधा मोबाइल एप व वेबपोर्टल के माध्यम से भी नामांकन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भरने के बाद उम्मीदवार रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में ले जमा कर सकते हैं।

    चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

    • विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि: 10 जनवरी 2025
    • नामांकन की अंतिम तिथि- 17 जनवरी 2025
    • नामांकन पत्रों की जांच की तिथि- 18 जनवरी 2025
    • उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 20 जनवरी 2025
    • मतदान- पांच फरवरी 2025
    • मतगणना- आठ फरवरी 2025