Delhi Crime: लाखों की ड्रग्स के साथ दबोचा नाइजीरियाई शख्स, पूछताछ में खुला ये राज; अधिकारी भी हैरान
दिल्ली पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को 103.8 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये है। आरोपी सागरपुर इलाके में ड्रग्स तस्करी में शामिल था। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद उसकी पहचान हुई। आरोपी पहले कपड़ों के आयात-निर्यात का काम करता था लेकिन बाद में ड्रग्स तस्करी में लिप्त हो गया। आरोपी स्कूटी पर मादक पदार्थ की तस्करी करता था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 103.8 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है। पुलिस ने एक सप्ताह तक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
स्कूटी पर करता था तस्करी
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एएनटीएफ की टीम को नाइजीरियन नागरिक के मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त होने की सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि आरोपी सागरपुर इलाके में स्कूटी पर मादक पदार्थ की तस्करी करता है।
पूछताछ के दौरान आरोपी उगला नाम
इस पर पुलिस टीम ने सागरपुर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। एक सप्ताह तक चली जांच के दौरान टीम को नाइजीरियन नागरिक की पहचान हुई जो मोहन ब्लॉक, वेस्ट सागरपुर में रहता था। पांच मई को पुलिस टीम ने उसके घर के पास जाल बिछा दिया। थोड़ी देर बाद आरोपी घर से बाहर निकला तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पीटर ओकुचुकु बताया।
पुलिस ने घर की तीसरी मंजिल पर स्थित उसके कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को वहां से सफेद रंग का क्रिस्टल पदार्थ मिला, जिसकी जांच करने पर एमडीएमए पाया गया। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थ की सप्लाई करता था।
पुलिस के मुताबिक पीटर करीब सात साल पहले नेपाल के रास्ते भारत आया था और मुंबई में रह रहा था। वह वहां कपड़ों के आयात-निर्यात का काम करता था। करीब तीन साल पहले वह दिल्ली आया और यहां ड्रग तस्करों के संपर्क में आकर तस्करी करने लगा। पीटर का वीजा भी खत्म हो चुका है और वह यहां अवैध रूप से रह रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।