New Year 2025: दिल्ली में नए साल का दिखा जश्न, मंदिरों- पर्यटन स्थलों और पार्कों में उमड़ी भारी भीड़; PHOTOS
नए साल के जश्न में दक्षिणी दिल्ली के मंदिरों पर्यटन स्थलों और पार्कों में भारी भीड़ उमड़ी। कालकाजी जगन्नाथ इस्कॉन और छतरपुर मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वहीं हुमायूं का मकबरा कुतुब मीनार लोधी गार्डन सुंदर नर्सरी सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों व पार्कों में भी लोगों की खासी भीड़ रही। भीड़ के चलते दक्षिणी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भीषण जाम लगा रहा।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। नववर्ष पर बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के मंदिरों, पर्यटन स्थलों और पार्कों में लोगों की भारी उमड़ी। साल की शुभ शुरुआत के लिए कई भक्तों ने अपने परिवार के साथ कालकाजी, जगन्नाथ, इस्कॉन और छतरपुर मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
इसके अलावा खासी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पर्यटन स्थलों और पार्कों में पहुंचे। हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, लोधी गार्डन, सुंदर नर्सरी सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों व पार्कों में दिनभर लोगों की खासी भीड़ जुटी रही।
कई अंदरूनी सड़कों पर भी जाम के दिखे हालात
लोगों की भारी भीड़ के चलते दक्षिणी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर भीषण जाम लगा गया। लोग आउटर रिंग रोड से लेकर मथुरा रोड सहित सभी मुख्य मार्गों पर जाम से जूझते रहे। कई अंदरूनी सड़कों पर भी जाम के हालात बन गए।
नव वर्ष के पहले दिन साइबर सिटी के मंदिर गुरुद्वारा गौशाला व अन्य धार्मिक स्थान पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। आज नव वर्ष के पहले दिन श्री शीतला माता मंदिर के दरबार में श्रद्धालुओं उमरा जन सैलाब इसके चलते शीतला माता मंदिर से अतुल कटारिया चौक सेक्टर 12 राजीव नगर प्रेम नगर बस अड्डा रोड पर लगा लंबा जाम लोगों को मंदिर पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिली। कई भक्त तो रात से ही दर्शन के लिए पहुंचने लगे थे। कालकाजी स्थित कालकाजी मंदिर के दोनों प्रवेश द्वार पर भक्तों की लंबी लाइनें दिखी। सुबह 3:30 बजे ही मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे। रात दो बजे भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
मंदिरों में रही भारी भीड़
उधर, छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। मंदिरों के बाहर सुबह चार बजे से ही भीड़ जुटने लगने लगी थी, सुबह छह बजे द्वार दर्शन के लिए खोले गए।
नववर्ष के प्रथम दिन झंडेवाला देवी मंदिर में मां के दर्शनों हेतु लंबी कतार व श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ध्रुव कुमार
हौजखास स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर और ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कान मंदिर में भी दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुलिस कर्मियों और वालंटियर्स ने सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया।
उधर, लोटस टेंपल, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, लोधी गार्डन, सुंदर नर्सरी सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों व पार्कों में सुबह से शाम तक लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। कहीं युवा दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते दिखे, तो वहीं परिवार संग आए लोगों ने पिकनिक कर इस दिन को यादगार बनाया।
इन जगहों पर रेंगते दिखे वाहन
लोगों की उमड़ी भीड़ के चलते भेलपुरी, पाव भाजी, चाय व स्नैक्स, आइसक्रीम की रेहड़ी-पटरी वाले और बच्चों के खिलौने बेचने वाले विक्रेता भी खासी बिक्री होने से खूब खुश नजर आए।
नया साल मनाने विभिन्न जगहों पर उमड़ी भारी भीड़ के चलते दक्षिणी दिल्ली के मुख्य मार्गों पर दिनभर भीषण जाम के हालात बने रहे। आउटर रिंग रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे आईपी पार्क के पास, मथुरा रोड सहित तकरीबन सभी जगहों भर वाहन दिनभर रेंगते रहे। इसके चलते मिनटों का सफर भी घंटों में तय हुआ।
कालकाजी मंदिर और लोटस टेंपल के पास लोगों की भारी भीड़ थी, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से मुख्य मार्ग पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोकी हुई थी, लेकिन कई दुपहिया और कार चालक इस सड़क पर पहुंचकर जाम का कारण बनते दिखे।
उधर आउटर रिंग रोड़ पर वाहनों के दबाव के चलते दिनभर जाम के हालात रहे। सड़क से गुजरने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हुमायूं का मकबरा की तरफ जाने वाले मथुरा रोड़ पर भी लंबा जाम देखा गया।
दोपहर के समय इस मार्ग पर वाहनों की कई किलोमीटर तक लाइन लगी रही। सुंदर नर्सरी और लोधी रोड़ की तरफ जाने वाली सड़कों पर लोगों की भारी आवाजाही के चलते निजामुद्दीन तक भीषण जाम लगा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।