द्वारका को एक महीने बाद मिलेगा तीसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जानें किस-किस तरह की मिलेंगी सुविधाएं
दिल्ली के उपनगरीय क्षेत्र द्वारका में मई 2023 में एक नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जाएगा। सेक्टर 8 में स्थित इस कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन बॉक्सिंग स्क्वैश शूटिंग टेबल टेनिस एरोबिक्स मार्शल आर्ट्स जिम क्रिकेट हॉकी फुटबॉल लॉन टेनिस स्केटिंग स्विमिंग पूल और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कॉम्प्लेक्स की सदस्यता के लिए एक तीन और पांच साल के विकल्प उपलब्ध होंगे।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। इस वर्ष मई महीने में उपनगरी द्वारका के निवासियों को तीसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाकर सौंप दिया जाएगा। सेक्टर आठ में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का कार्य करीब करीब पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही 19, 19बी व 23 में भी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित कर किया जा रहा है।
सेक्टर 17 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई खेल की सुविधा
23.13 एकड़ में फैला सेक्टर-17 स्थित स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हुआ था। 92 करोड़ की इस परियोजना का निर्माण कार्य दो वर्ष के भीतर पूरा किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण इसमें विलंब की स्थिति बनती रही। यहां इंडोर गेम्स में बैटमिंटल हाल-छह कोर्ट, बाक्सिंग रिंग, स्क्वाश कोर्ट, 10 मीटर शूटिंग रेंज, टेबल टेनिस हाल-चार टेबल, ऐरोबिक्स, मार्शल आर्ट्स, स्पोट्र्स मेडिसन सेंटर, स्नैक्स बार, कांफ्रेंस हाल, मल्टी जिम, कार्डियो जिम, बोर्ड्स गेम शामिल है।
आउटडोर गेम्स में क्रिकेट ग्राउंड-तीन पिच, हॉकी व फुटबाल ग्राउंड, लान टेनिस छह सिंथेटिक कोर्ट व दो क्ले कोर्ट, बैटमिंटन-तीन कोर्ट, स्कैटिंग, स्कैट पार्क, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, तरणताल ओलंपिक आकार व बच्चों के लिए, कैफेटेरिया व भूमिगत पार्किंग की सुविधा शामिल है।
उपनगरी के लोगों को अब सदस्यता लेने में नहीं होगी दिक्कत
समय के साथ द्वारका की आबादी बढ़ी है, पर मौजूदा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में दबाव अधिक होने के कारण लोगों को नई सदस्यता नहीं मिल रही है। सदस्यता क्षमता पूरी होने के कारण नई सदस्यता लोगों को नहीं मिल रही थी, जिसके कारण खेल प्रेमियों में निराशा का भाव था। साथ ही दूर सेक्टरों में रहे लोगों सेक्टर-11 या सेक्टर 17 तक की लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी और इससे ईंधन की बचत व प्रदूषण स्तर में कमी आएगी।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए विशेष छूट
डीडीए अधिकारी ने बताया कि स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स की सदस्यता के इच्छुक लोग एक, तीन व पांच वर्ष सदस्यता का विकल्प चुन सकते है। वरिष्ठ नागरिकों, अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए सदस्यता में विशेष छूट रहेगी। यहां तीन माह की अस्थायी सदस्यता का का विकल्प भी उपलब्ध है। अप्रवासी भारतीय व विदेशी नागरिक भी यहां सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग नियमित या अस्थायी सदस्यता नहीं चाहते है वे नियमित रूप से भुगतान कर यहां खेल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
सेक्टर 8 निवासी एएस छतवाल का कहना है कि इस स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के शुरू होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी यहां के लोगों को सेक्टर 11 का रुख करना पड़ता है, जो उपनगरी का सबसे पुराना स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स है। सेक्टर आठ में शुरू होने के बाद सदस्यता के इच्छुक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे और खेल गतिविधियों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।