Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Silver Investment: बेफिक्र होकर खरीद सकेंगे चांदी, 1 सितंबर से 6 डिजिट का एचयूआईडी कोड होगा जारी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    सोने के बाद अब चांदी की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए एचयूआईडी कोड जारी किया जाएगा। यह कोड 1 सितंबर से लागू होगा और शुरू में वैकल्पिक होगा। दिल्ली के ज्वेलर्स इसके लिए तैयार हैं। इस व्यवस्था से चांदी के उत्पादों की खरीद में गड़बड़ियों की आशंका कम होगी और निवेशक बीआईएस एप से शुद्धता जांच सकेंगे।

    Hero Image
    करोलबाग स्थित ज्वेलरी शॉप पर आभूषण की खरीदारी करते ग्राहक। चंद्र प्रकाश मिश्र

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। वैश्विक कारणों से सोने की तरह चांदी के दाम में उच्चतम स्तर पर एक लाख रुपये के पार है। ऐसे में उससे बने उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर चिंता होने लगी है कि कहीं उसमें गिलट का मिश्रिण तो नहीं है। क्योंकि, अक्सर ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं। अब इस चिंता से मुक्ति का समय आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने के गहनों की गुणवत्ता मापदंड हालमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआइडी) तय करने के बाद अब चांदी की शुद्धता को आंकने की भी व्यवस्था कर दी गई है। चांदी की ज्वेलरी के लिए भी अब एक सितंबर से छह नंबर का एचयूआइडी कोड जारी किया जाएगा। फिलहाल यह ऐच्छिक रहेगा। जिसे आने वाले समय में अनिवार्य करने की तैयारी है।

    इसके लिए दिल्ली के ज्वेलर्स तैयार होने लगे हैं। जल्द ही उसे लेकर बीआइएस अधिकारियों द्वारा बाजारों में प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा। साथ ही हालमार्किंग सेंटर को भी अपग्रेड किया जाने लगा है। इस व्यवस्था से अब चांदी के उत्पादों की की खरीद में गड़बड़ियों की शिकायत व आशंका नहीं रह जाएगी।

    वैसे, सोने की तरह चांदी में कैरेट मानक नहीं है, बल्कि सात प्रकार के प्रतिशत- 750, 830, 850, 900, 920, 950 और 100 रहेगी। इसके पूर्व जुलाई 2021 में सोने के लिए हालमार्क व्यवस्था लागू की गई थी।

    वैसे, देशभर में चांदी के हालमार्क मामले में अभी तक बीआइएस से 18,414 ज्वेलर्स ने ही पंजीकरण कराया है, जबकि सोने के मामले में पंजीकरण 1,86,207 है। ऐसे में बीआइएस की कोशिश होगी कि बाकि ज्वेलर्स को भी पंजीकरण के दायरे में लाया जाए। इसी तरह, हालमार्क सेंटरों पर सोने के साथ चांदी के लिए एचयूआइडी जारी करने के लिए उन्नत किया जा रहा है।

    यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि, सोने की तरह चांदी भी दर के नए रिकार्ड बना रहा है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में चांदी की दर एक लाख 16 हजार प्रतिकिलो रही।

    ऐसे में निवेशकों में इसकी शुद्धता को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिसके मद्देनजर बीआइएस द्वारा एचयूआइडी हालमार्क का प्रविधान किया गया है। जिसमें छह डिजिट के बीआइएस चिन्ह के साथ सिल्वर शब्द लिखा होगा। साथ में शुद्धता ग्रेड के साथ ही हालमार्किंग सेंटर व ज्वेलर्स का पहचान चिन्ह होगा। अब निवेशक इस एचयूआइडी हालमार्क से बीआइएस के एप पर उसकी शुद्धता तथा सभी जानकारी जान सकेंगे।

    आल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल के अनुसार, मौजूदा समय में भी चांदी के उत्पादों के लिए चार डिजिट के हालमार्क जारी होते हैं, लेकिन उसे चांजने की व्यवस्था नहीं थी। अब एचयूआइडी के साथ चांदी की गुणवत्ता को भी बीआइएस एप से जांचा जा सकेगा।

    दरीबा व्यापार मंडल के महासचिव मनीष वर्मा के अनुसार, यह अच्छी पहल है। इससे लोग बेफिक्र होकर चांदनी में भी निवेश किए जा सकेंगे।