Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरेला बस टर्मिनल का उद्घाटन, दिल्लीवालों को मिली 100 नई बसें; CM Rekha Gupta ने दिखाई हरी झंडी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:53 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला में नए डीटीसी बस टर्मिनल का उद्घाटन किया और 100 से अधिक नई देवी बसों को हरी झंडी दिखाई। 2.63 करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल 9 रूटों पर 75 बसों का संचालन करेगा जिनमें अधिकांश इलेक्ट्रिक बसें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर 2000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।

    Hero Image
    नरेला में बस टर्मिनल के उद्धाटन के दौरान खड़ी देवी बस। जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को नरेला के सेक्टर ए-9 में स्थित नवनिर्मित डीटीसी बस टर्मिनल का उद्घाटन और 100 से अधिक नई देवी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 2.63 करोड़ की लागत से बना यह टर्मिनल 9 प्रमुख रूट्स पर 75 बसों का संचालन सुनिश्चित करेगा, जिनमें से अधिकांश इलेक्ट्रिक बसें होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डिपो मात्र 90 दिन में तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अब 2000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक पूरी परिवहन व्यवस्था इलेक्ट्रिक हो। लोकार्पण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात पर खुशी जताई कि कुछ नई देवी बसों का संचालन महिला ड्राइवरों कर रही हैं।

    यह महिला सशक्तिकरण का देश में नया अध्याय खुला है। हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर बस डिपो और टर्मिनल को उन्नत किया जाएगा और नए डिपो विकसित किए जाएंगे आज का यह टर्मिनल और देवी बसें उसी संकल्प का साक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि मात्र 90 दिनों में यह डिपो तैयार किया गया है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली डीटीसी को गड्ढे में धकेल दिया। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार डीटीसी पर 65,000 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें काम में दाम खोजती थीं, जबकि मौजूदा सरकार काम" पर ध्यान देती है।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत सार्वजनिक परिवहन बेड़े को इलेक्ट्रिक बनाना है। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नरेला सेक्टर-9 में 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में बना यह टर्मिनल न केवल स्मार्ट सुविधाओं से लैस है, बल्कि इसमें इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग, मेंटेनेंस और पार्किंग की व्यवस्था भी है। कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, मुख्य सचिव धर्मेंद्र सहित डीटीसी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

    इन रुट पर चलेंगी नई बसें

    मुख्यमंत्री ने बताया कि नरेला के इस बस टर्मिनल से चलने वाली अधिकांश इलेक्ट्रिक बसें होंगी। नई बसें नौ रुट पर चलेंगी। इस बस टर्मिनल से चलने वाली बसें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, मोरी गेट, दिल्ली सचिवालय, उत्तम नगर और बॉर्डर एरिया को जोड़ेंगी।

    बसों के नरेला डिपो से संचालित होने से उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में आवागमन बेहतर होगा। ये बसें लो-फ्लोर, एसी, व्हीलचेयर-फ्रेंडली बसें पैनिक बटन, सीसीटीवी और रियल टाइम ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं से लैस हैं।

    नई देवी बसों में नारंगी रंग पर सीएम का जवाब

    दिल्ली रंग-बिरंगी नई देवी बसों में नारंगी रंग मिक्स करने के सवाल का मुख्यमंत्री ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। कहा, दिल्ली रंग-बिरंगी है, देश के विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं।

    हर जगह के अपने रंग हैं तो कई रंगों का इस्तेमाल होना चाहिए, इसलिए नए प्रयोग के तौर पर हरे और नारंगी रंग की बसें शुरू की गई हैं।