Delhi Crime: प्रेमी की गलती से खुला हत्या का राज, सामने आई पत्नी की खौफनाक साजिश
दिल्ली पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है जिसमें एक महिला ने अपने हिस्ट्रीशीटर पति की हत्या की साजिश रचकर शव को फेंक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि पत्नी ने हत्या की सुपारी अपने रिश्तेदार को दी थी। मृतक का मोबाइल फोन इस मामले में अहम सुराग साबित हुआ जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई है, जिसमें एक महिला ने अपने हिस्ट्रीशीटर पति की हत्या की साजिश रचकर शव को फेंकवा दिया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह हत्या बीते वर्ष पांच जुलाई को हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर थाना क्षेत्र में की गई थी, जिसमें अलीपुर के हिस्ट्रीशीटर प्रीतम प्रकाश की हत्या कर शव एक नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी सोनीपत के गांव जजी के रोहित को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सोनिया ने अपने पति प्रीतम की हत्या की सुपारी अपने रिश्तेदार विजय को दी थी, जो वर्तमान में हरियाणा की जेल में बंद है। दरअसल, इस पूरे मामले का राज हिस्ट्रीशीटर प्रीतम प्रकाश के मोबाइल फोन से खुला जो उसकी पत्नी सोनिया ने ठिकाना लगाने के लिए प्रेमी रोहित को दिया था, लेकिन उसने मोबाइल अपने पास रखा और फोन की लोकेशन से पुलिस टीम आरोपितों तक पहुंच सकी।
उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, सोनिया का प्रीतम प्रकाश से प्रेम विवाह हुआ था। तीन बच्चों की मां सोनिया का आरोप है कि प्रीतम नशे का आदी था, मारपीट करता था और कई आपराधिक मामलों में लिप्त था। इसी दौरान इंटरनेट मीडिया के जरिए उसकी जान-पहचान रोहित से हुई, जो दिल्ली में टैक्सी चलाता था और खुद भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
रोहित से नजदीकियां बढ़ीं तो सोनिया ने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। शुरुआत में रोहित ने हत्या के बदले छह लाख रुपये मांगे, लेकिन पैसे की कमी के कारण सोनिया ने अपने बहन के देवर विजय को 50 हजार रुपये में सुपारी दे दी। बीते वर्ष पांच जुलाई को प्रीतम, सोनिया को लेने गन्नौर पहुंचा था।
सोनिया ने बहन के घर उसे रुकने को मनाया और रात में छत पर बच्चों के साथ सोने चली गई, जबकि प्रीतम और विजय नीचे के कमरे में थे। अगले दिन प्रीतम गायब था। विजय ने बताया कि उसने उसकी हत्या कर शव को गांव अगवानपुर के पास नाले में फेंक दिया है।
हत्या के बाद, बीते वर्ष 20 जुलाई को सोनिया ने अलीपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, 10 जुलाई को गन्नौर थाना क्षेत्र के एक नाले से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। तब मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतक के अंतिम मोबाइल लोकेशन से जांच शुरू की और फोन की वर्तमान लोकेशन से रोहित तक पहुंची। कड़ी पूछताछ में रोहित और फिर सोनिया ने पूरा राज उगल दिया। हरियाणा पुलिस द्वारा समन्वय कर शव की डीएनए से मृतक की पहचान सुनिश्चित की गई।
हिस्ट्रीशीटर और भगोड़ा घोषित था प्रीतम प्रकाश
मृतक प्रीतम प्रकाश अलीपुर थाना का भगाेड़ा घोषित अपराधी था और उसके खिलाफ डकैती, आर्म्स एक्ट, मारपीट समेत 10 से अधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
आरोपित विजय पहले से हरियाणा जेल में है बंद
आरोपित सोनिया और उसका प्रेमी रोहित न्यायिक हिरासत में हैं। विजय पहले ही चोरी के एक मामले में हरियाणा की जेल में बंद है। पुलिस अब हत्या में उपयोग किए गए सटीक साधनों, अन्य संभावित सहयोगियों और हत्या के अन्य सबूतों को खंगाल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।