Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: लोगों का धैर्य दे गया जवाब... पानी से भरे गड्ढों में लेटकर किया प्रदर्शन, UER-2 को जाम करने दी चेतावनी

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:08 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के मुंडका-कराला रोड की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने मदनपुर डबास गांव के पास प्रदर्शन किया। सड़क में गड्ढों के कारण यातायात बाधित हुआ और लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि सड़क जल्द नहीं बनी तो यूईआर-2 मार्ग को जाम कर देंगे। उनका कहना है कि सड़क में गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

    Hero Image
    पानी से भरे गड्ढों में बीच सड़क लेटकर ग्रामीणों ने किया विरोध

    संवाद सहयोगी, बाहरी दिल्ली। लंबे समय से मुंडका-कराला रोड की बदहाली झेल रहे कई गांव व कॉलोनियों के लोगों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। लोगों ने मदनपुर डबास गांव के पास लगभग दो घंटे प्रदर्शन किया।

    रोड न बनने के विरोध में कुछ ग्रामीण पानी से भरे गड्ढों में लेट गए। इस वजह से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को घर भेजा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द यह मार्ग नहीं बनाया गया तो यूईआर-2 मार्ग को जाम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से हर रोज 40-50 हजार वाहन गुजरते हैं और कई गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। पिछले 10-12 साल से यह रोड नहीं बनाया गया। अब असंख्य गड्ढों के कारण इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है।

    बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे मदनपुर डबास गांव में कई गांवों और कॉलोनियों के लोग इकट्ठे हुए। लोगों ने दिल्ली नगर निगम और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में इतने गड्ढे हैं कि बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बुजुर्ग यहां से निकल नहीं सकते। वाहन चलाना दूभर हो गया है।

    उन्होंने कहा कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क यह समझ नहीं आता। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से उनमें पानी भरा है। जो सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है।

    इस दौरान कुछ लोग विरोध में पानी से भरे गड्ढों में बीच सड़क लेट गए। इस कारण कुछ समय के लिए मुंडका-कराला मार्ग पर यातायात बाधित हो गया, बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए।

    प्रदर्शनकारी रानीखेड़ा निवासी सत्यवीर डबास और घेवरा निवासी विपिन ने बताया कि मुंडका-कराला रोड में पता ही नहीं चलता कि रोड में गड्ढे है या गड्ढों में रोड है। सुरेंद्र डबास का कहना है कि अभी फिलहाल हमने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। अगर दस दिनों में इस समस्या का समाधान नहीं होता। तो यूईआर-2 रोड को जाम करेंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस मंदिर में गरजा बुलडोजर, फर्श-वाशरूम और सीढ़ी सब तोड़े; कार्रवाई से मचा हड़कंप

    इस प्रदर्शन में प्रभावित इलाकों से आए लोगों में भाग्य विहार कालोनी की आरडब्ल्यूए प्रधान गिरीश, विनोद खरब, बाबूलाल, विजय डबास, भोलू, सत्यवीर डबास, विपिन राणा, सुरेंद्र लाकड़ा, सोनिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।

    जर्जर सड़क मार्ग से प्रभावित गांव व कॉलोनियां

    कराला गांव, मदनपुर डबास, रानीखेड़ा, रसूलपुर डबास, मुंडका, भाग्य विहार, भगत सिंह कालोनी, वर्धमान एनक्लेव, मीर विहार, एकता विहार, योगीराज पुरम, फ्रेंड्स एनक्लेव