दिल्ली के इस मंदिर में गरजा बुलडोजर, फर्श-वाशरूम और सीढ़ी सब तोड़े; कार्रवाई से मचा हड़कंप
Bulldozer Action दिल्ली के मंगोलपुर कलां गांव में नगर निगम ने तिकोना पार्क में बने पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। निगम के अनुसार यह निर्माण शिव नारायणी धाम मंदिर की ओर से किया गया था। पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से फर्श वाशरूम व सीढ़ी तोड़ी गई और पार्क की तरफ से मंदिर का प्रवेश बंद कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Bulldozer Action बाहरी दिल्ली में मंगोलपुर कलां गांव के तिकोना पार्क में बने पक्के अतिक्रमण को नगर निगम ने ढहा दिया। नगर निगम का कहना है कि पार्क की जमीन पर शिव नारायणी धाम मंदिर की ओर से पक्का निर्माण किया गया था।
नगर निगम ने पुलिस बल की उपस्थिति में दो बुलडोजर की मदद से लगभग चार घंटे में अतिक्रमण को हटाया। फर्श, वाशरूम व सीढ़ी (जीने) को तोड़ा गया है। निगम ने कार्रवाई के बाद पार्क की तरफ से मंदिर का प्रवेश बंद कर दिया गया है। उधर, मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि निगम ने कार्रवाई से पहले कोई नोटिस नहीं दिया।
रोहिणी नगर निगम जोन की उद्यान विभाग की टीम ने दो बुलडोजर और 35-30 कर्मचारियों की मदद से मंगोलपुर कलां गांव स्थित तिकोना पार्क से अतिक्रमण हटाया। निगम ने पार्क में बने फर्श, वाशरूम, सीढ़ी व अन्य पक्के निर्माण को हटाया गया। निगम ने मलबा गाड़ियों में डलवा कर बाहर भिजवा दिया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 1990 में बने मंदिर की पैमाइश नहीं कराई गई। फर्श और वाशरूम पहले से ही बने हुए थे, अब कांवड़ यात्रियों के लिए टाइल लगवाई गई थी।
यह भी पढ़ें- क्या फिर संसद भवन पर हमले की कोशिश? रेलभवन की तरफ से दीवार कूद गरुड़ द्वार पहुंचा संदिग्ध; पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे
अशोक कुमार ने बताया कि कार्रवाई से पहले निगम की ओर से उन्हें नोटिस नहीं दिया गया। निगम ने सीढ़ियां भी तोड़ दीं, अब मंदिर की छत पर जाने का रास्ता बंद हो गया है।
उधर, निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंदिर का ढांचा यथावत है, पार्क की जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।