Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद भवन में दीवार फांदकर घुसने वाले संदिग्ध की हुई पहचान, सामने आया UP कनेक्शन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    दिल्ली में आज सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति संसद भवन में घुस गया। सूत्रों के अनुसार वह व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार कूदकर सुबह लगभग 630 बजे अंदर दाखिल हुआ। रेलभवन की तरफ से दीवार फांदकर वह नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। संसद भवन की सुरक्षा टीम ने उसे पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    दिल्ली में संसद भवन में घुसा संदिग्ध।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में संसद भवन की सुरक्षा में चूक होने का एक बड़ा मामला सामने आया है। आज (शुक्रवार) को एक संदिग्ध शख्स दीवार फांदकर घुस गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गरुड़ द्वार के पास से दबोच लिया। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामा (20 वर्ष) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार फांदकर सुबह लगभग 6:30 बजे संसद भवन में घुस गया। रेलभवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने आरोपी पकड़ लिया।

    पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बताया गया कि रेल भवन के पास हमेशा पीसीआर खड़ी रहती है। पीसीआर कर्मी ने देखा कि एक युवक दीवार फांद रहा है, दीवार की ऊंचाई वहां कम है। तब पीसीआर कर्मी उसे पकड़ने के लिए दौड़ा तो वह भागने लगा। शोर मचाने पर सीआईएसएफ ने उसे दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। स्पेशल सेल, आईबी और अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- डॉग लवर्स को SC ने दी बड़ी राहत, पर सार्वजनिक जगहों पर दिया खाना तो खैर नहीं; पढ़ें फैसले की बड़ी बातें

    बताया कि उसी दौरान गेट के पास घूम रहे एक अन्य को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है।