इसी सप्ताह होगा आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने को निरीक्षण, दिल्ली में दो स्थानों पर किया जाएगा निर्माण
दिल्ली में आवारा कुत्तों के लिए दो नए शेल्टर होम बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निगम खूंखार कुत्तों को पकड़ने का कार्य जारी रखेगा। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के पास से पकड़े गए 700 कुत्तों को छोड़ दिया गया है। द्वारका सेक्टर 29 और बेला रोड पर शेल्टर होम बनाए जाएंगे और बंध्याकरण केंद्रों को नए आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में दो नए शेल्टर होम बनाने के लिए काम जल्द शुरू करने के लिए इस सप्ताह जमीनी निरीक्षण होगा। साथ ही आवारा खूंखार कुत्तों को पकड़ने का कार्य जारी रहेगा।
इसके साथ ही निगम ने स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला के आस-पास से पकड़े गए 700 के करीब कुत्तों को वापस छोड दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व के आदेश के बाद निगम ने इन्हें बंध्याकरण सेंटरों पर ही रख रखा था।
जब सुप्रीम कोर्ट ने हालिया निर्णय के बाद केवल खूंखार कुत्तों को ही शेल्टर होम में स्थायी तौर पर रखा जा सकता है। इसलिए निगम ने सभी सुरक्षा के मद्देनजर पकड़े गए आवारा कुत्तों को छोड़ दिया है।
निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद खूंखार और बीमार कुत्तों को स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखने की बात है।
ऐसे में हमारे पास पहले से ऐसे स्थायी शेल्टर नहीं है। फिलहाल निगम के पास 20 बंध्याकरण केंद्र हैं जो कि स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से चल रहे हैं। जो आवारा खूंखार कुत्तों की शिकायतें आ रही है हम उन्हें फिलहाल इन्ही बंध्याकरण केंद्रों में रख रहे हैं।
स्थायी शेल्टर होम बनाने के लिए हमने दो स्थान चिह्नित किए हैं, इसमें एक सेक्टर 29 द्वारका में बनना है दूसरा बेला रोड पर बनना है।
द्वारका सेक्टर 29 में अभी निगम का बंध्याकरण सेंटर चलता है वहां पर 300 कुत्तों को रखने की व्यवस्था है लेकिन चूंकि बड़ी मात्रा में खूंखार कुत्तों की शिकायत आ सकती हैं इसलिए इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा। साथ ही बेला रोड पर भी जमीनी निरीक्षण कर शेल्टर होम को बनाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि हमने जो भी कार्य बंध्याकरण केंद्र हमारे साथ कर रहे हैं उनको सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति भेजकर नए आदेशों के अनुसार काम करने के निर्देश दे दिए हैं। हम फिलहाल जो-जो शिकायतें आ रही खूंखार कुत्तों को पकड़ने की उन्हें पकड़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।