Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप के झगड़ालू व्यवहार के चलते पड़ोसियों ने बनाई हुई थी दूरी, तीन हत्याओं से कोई भी नहीं हैं हैरान

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:46 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली की भगत सिंह कॉलोनी में प्रदीप कश्यप ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। पड़ोसियों के अनुसार प्रदीप का स्वभाव झगड़ालू था और वह अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। हत्या के बाद प्रदीप फरार हो गया जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी घर से भाग गए। पड़ोसियों को हत्या में परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका पर भी संदेह है।

    Hero Image
    प्रदीप के झगड़ालू व्यवहार के चलते पड़ोसियों ने बनाई हुई थी दूरी

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। भगत सिंह कालोनी में प्रदीप कश्यप का परिवार पिछले 30 वर्षों से रह रहा है। प्रदीप के व्यवहार की वजह से उसके पड़ोसियों ने उससे दूरी बनाई हुई थी। कोई उससे बात तक करना पसंद नहीं करता था। एक साथ तीन हत्याएं होने से पड़ोसी हैरान नहीं है। उनका आरोप है कि प्रदीप के घर में अक्सर झगड़े होते थे। वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। झगड़े की आवाज बाहर तक आती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी अशोक सिंह ने कहा कि प्रदीप झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। मजाक तक करना उसे पसंद नहीं है। छोटी-छोटी बातों पर वह पड़ोसियों से झगड़ा करता था। इसलिए कोई उससे व उसके परिवार से बात नहीं करता था। दो वर्ष पहले प्रदीप के पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद से प्रदीप ने घर में अपनी पत्नी से झगड़े शुरू कर दिए थे। वह अपनी बेटियों से भी प्यार नहीं करता था।

    महिला ही अपनी बेटियों को सामान दिलवाने के लिए लेकर जाती थी। पड़ाेसियों ने यह भी कहा कि एक ही घर में तीन हत्याएं हो गई। जरा सा भी शोर शराबा नहीं हुआ। पड़ोसियों को छोड़ों घर के बाकी सदस्यों तक को भनक नहीं लगी।

    आरोप है हत्या में परिवार के बाकी लोग भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि हत्या करने बाद प्रदीप घर से भागा बाद में परिवार के बाकी सदस्य घर से हड़बड़ाहट में भागते हुए पड़ोसियों ने खुद देखा। आरोप है मृतका की सास इसलिए घर पर रही, ताकि पुलिस इस मामले को हत्या की जगह खुदकुशी माने। एकसाथ तीन हत्याएं हो जाने से राखी पर क्षेत्र में इसी पर चर्चा होती रही।

    यह भी पढ़ें- मायके जाकर भाइयों को न बांध सके राखी... पत्नी और दो बेटियों की हत्या करने के मामले में आया खौफनाक सच