Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Delhi Stampede: तो इस वजह से अचानक स्टेशन पर पहुंच गए हजारों लोग, सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और मौतों के पीछे एक बड़ी वजह प्रयागराज कुंभ के लिए सरकार द्वारा निशुल्क ट्रेन की व्यवस्था की अफवाह को माना जा रहा है। इस अफवाह के चलते बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट के ही स्टेशन पहुंच गए जिससे भगदड़ मच गई। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी इस अफवाह को हादसे का कारण बताया है।

    Hero Image
    नि:शुल्क ट्रेन की व्यवस्था की अफवाह सुनकर हजारों लोग स्टेशन पहुंच गए। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ और मौतों के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। उसमें से एक बड़ा कारण प्रयागराज जाने के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क ट्रेन की व्यवस्था की अफवाह को भी माना जा रहा है। इसमें बड़ा सवाल यह है कि क्या नि:शुल्क कुंभ जाने की अफवाह ने बड़ी संख्या में लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने को प्रेरित किया। ऐसे में इस अफवाह के पीछे षड्यंत्र का भी अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारों के अनुसार, लोग प्रयागराज जाने को आतुर हैं, लेकिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में बिना टिकट के ही यात्रा के अफवाह ने ऐसे लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया। रविवार को भी दिल्ली की कॉलोनियों में कई लोग यह कहते मिले कि सरकार ने प्रयागराज जाने के लिए नि:शुल्क ट्रेनों की व्यवस्था की है। कोई भी जाए, किसी भी प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में बैठे, उसका टिकट चेक नहीं होगा। यह व्यवस्था सरकार की ओर से है।

    नि:शुल्क ट्रेन की व्यवस्था सुन पहुंचे स्टेशन: लज्जा देवी

    मंडावली निवासी लज्जा देवी ने बताया कि उनसे भी किसी ने नि:शुल्क ट्रेन व्यवस्था की जानकारी देकर स्टेशन जाने को कहा था, लेकिन वह ऐसी यात्रा के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए नहीं गई, बल्कि उन्होंने बस से कुंभ की यात्रा तय किया है। इसी तरह, कई अन्य लोग मिले, जो कुंभ जाने की व्यग्रता जताने वालों को स्टेशन जाने को कह रहे थे।

    नि:शुल्क सेवा की अफवाह से स्टेशन पहुंचे लोग: देवेंद्र यादव

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कहा कि लोगों में यह जानकारी पहुंची कि सरकार ने कुंभ जाने के लिए नि:शुल्क ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई है। जिसके चलते भारी तादाद में लोग स्टेशन पहुंचे, लेकिन कोई व्यवस्था व नियंत्रण न होने के चलते यह हादसा हुआ। जारी बयान में उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना बहुत ही शर्मनाक है, जिससे मन बहुत दुखी है।

    उन्होंने कहा कि रेलवे प्रबंधक की व्यवस्था ठीक नहीं थी, जिस वजह से यह अफरातफरी मची। प्रत्यक्षदर्शियों तथा पीड़ितों ने जो बताया उसे सुनकर दिल बड़ा विचलित हो जाता है जिसमें महिलाएं व बच्चे भी दुर्घटना में मौत के शिकार हुए। इस दुख की घड़ी में हम उन परिवार वालों के साथ खड़े हैं।

    विहिप ने जताई संवेदना, घायलों से मिले पदाधिकारी

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति विहिप ने संवेदना व्यक्त की है। विहिप दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना व संगठन मंत्री सुबोध कांत ने एलएनजेपी अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि सभी घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा मिले।

    लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

    कपिल खन्ना ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन सभी घायलों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विहिप व बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता सेवा में तत्पर हैं और जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। हम प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग कर रहे हैं और पूरी तरह से सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी अफवाहों पर विश्वास न करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और सभी लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक व्यवस्था प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Stampede : 'काश मैंने घर लौटने का फैसला थोड़ा पहले कर लिया होता', आंसू ला देने वाली ओपिल की कहानी