दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एसएमसी चुनाव फिर टाल दिए, अब 19 अगस्त को होगा मतदान
दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के चुनाव फिर से स्थगित हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों से मतदान की नई तारीख 19 अगस्त घोषित की है। अभिभावक 11 अगस्त तक नामांकन कर सकते हैं। परिणाम 20 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। निदेशालय के अनुसार स्थगन का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए मतदान की नई तारीख 19 अगस्त घोषित की है। पहले ये चुनाव छह अगस्त को होने थे।
निदेशालय ने कहा कि चुनाव के लिए अभिभावक 11 अगस्त तक सादे कागज पर नामांकन दे सकते हैं। नामांकन की जांच और अंतिम सूची 13 अगस्त तक जारी होगी, जबकि मतदाता सूची 14 अगस्त तक तैयार की जाएगी। मतदान 19 अगस्त को सुबह आठ से 11 बजे और दोपहर एक से चार बजे के बीच होगा। परिणाम 20 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।
सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 11 अगस्त तय की गई है। जो पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। चुने गए नामों की सूची 18 अगस्त तक स्कूल प्रमुखों को भेजी जाएगी।
निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक परिणाम आने के एक सप्ताह के अंदर निदेशालय के पोर्टल पर नई एसएमसी की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। निदेशालय के अधिकारी के अनुसार, यह स्थगन चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सहभागी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।