Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एसएमसी चुनाव फिर टाल दिए, अब 19 अगस्त को होगा मतदान

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:38 PM (IST)

    दिल्ली के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के चुनाव फिर से स्थगित हो गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों से मतदान की नई तारीख 19 अगस्त घोषित की है। अभिभावक 11 अगस्त तक नामांकन कर सकते हैं। परिणाम 20 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। निदेशालय के अनुसार स्थगन का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है।

    Hero Image
    एसएमसी चुनाव फिर टले, अब 19 अगस्त को होगा मतदान

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए मतदान की नई तारीख 19 अगस्त घोषित की है। पहले ये चुनाव छह अगस्त को होने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशालय ने कहा कि चुनाव के लिए अभिभावक 11 अगस्त तक सादे कागज पर नामांकन दे सकते हैं। नामांकन की जांच और अंतिम सूची 13 अगस्त तक जारी होगी, जबकि मतदाता सूची 14 अगस्त तक तैयार की जाएगी। मतदान 19 अगस्त को सुबह आठ से 11 बजे और दोपहर एक से चार बजे के बीच होगा। परिणाम 20 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

    सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी 11 अगस्त तय की गई है। जो पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। चुने गए नामों की सूची 18 अगस्त तक स्कूल प्रमुखों को भेजी जाएगी।

    निदेशालय के अधिकारी के मुताबिक परिणाम आने के एक सप्ताह के अंदर निदेशालय के पोर्टल पर नई एसएमसी की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। निदेशालय के अधिकारी के अनुसार, यह स्थगन चुनाव प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सहभागी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

    यह भी पढ़ें- बढ़ने वाली है दिल्लीवालों की परेशानी... सड़कों से क्लस्टर बसों के हटने के बाद इसी महीने DTC की 452 बसें भी हटेंगी