New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर रेलवे ने क्या कहा? हादसे में गई 18 यात्रियों की जान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने की घोषणा के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। जबकि रेलवे ने इसका खंडन किया है। इस हादसे को लेकर रेलवे ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

जागरण संवाददाता, दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने रेलवे पर कई सवाल खड़े किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि भगदड़ तब हुई जब लोगों में यह अफवाह फैली कि प्रयागराज एक्सप्रेस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने वाली है, जबकि रेलवे अधिकारियों ने बार-बार इसका खंडन किया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले पर नरसिंह देव (प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर, उत्तर रेलवे) ने कहा, "हमने जांच शुरू कर दी है। हम सभी साक्ष्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है, सीसीटीवी को कब्जे में लिया है। साइट भी देखा। उस समय क्या परिस्थिति रही है उस बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।"
रेलवे ने किया जांच समिति का गठन
उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लेंगे। हर तरह के साक्ष्यों की जांच करने के बाद एक जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी और प्रशासन को दी जाएगी। यह प्रयास रहेगा कि रेलवे की सुरक्षा बनी रहे।
प्लेटफार्म पर आरपीएफ की पर्याप्त संख्या नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में सभी बातें शामिल होंगी। रेलवे द्वारा गठित जांच समिति में नरसिंह देव और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार शामिल हैं।
वहीं, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहले से ही काफी भीड़ थी, इस दौरान एक यात्री पास की सीढ़ियों पर फिसल गया, जिससे यह जानलेवा भगदड़ मच गई।
लोकनायक अस्पताल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
लोकनायक अस्पताल मरीज के बारे में शाम 5:00 बजे बुलेटिन जारी करेगा। इसके साथ ही लोकनायक अस्पताल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर (9873617028 और 011 23501207) पर कॉल कर परिजन हादसे में घायलों की जानकारी ले सकते हैं।
भगदड़ पर रेलवे ने किया मुआवजे का एलान
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।