Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Railway Station Stampede: RPF पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा, दो घंटे में 4 ट्रेनें और हजारों की भीड़

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 09:10 AM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 लोग घायल हो गए थे। वहीं आरपीएफ पुलिस की जांच में पता चला कि दो घंटे के अंतराल में नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली चार ट्रेनें थीं जिस वजह से स्टेशन पर हजारों की भीड़ पहुंच गई थी। इस दौरान प्लेटफार्म बदलने से भगदड़ हुई थी।

    Hero Image
    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत हुई थी। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई और 15 यात्री घायल हो गए थे। भगदड़ का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आरपीएफ की एक आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा रहा है कि विशेष ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने के कारण भगदड़ हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, रेलवे ने इस रिपोर्ट को गलत करार दिया है। उसका कहना है कि रेलवे प्रशासन द्वारा दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। उसके अतिरिक्त कोई और जांच नहीं चल रही है।

    (चार ट्रेनों के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी भीड़। जागरण फोटो)

    रेलवे प्रशासन ने शनिवार रात को ही उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की थी। जांच समिति में उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नरसिंह देव और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार शामिल हैं। रेलवे प्रशासन का कहना है कि समिति 100 से अधिक लोगों के व्यक्तिगत बयान एकत्र कर रही है। सभी बयान दर्ज होने और गहन जांच के बाद समिति द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। 

    प्लेटफार्म बदलने से भगदड़ होने की बात सामने आई

    इससे पहले आरपीएफ की आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार प्लेटफार्म बदलने से भगदड़ होने की बात कही जा रही थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटाफार्म 12 से रवाना होने के बाद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी, जिससे फुट ओवरब्रिज दो और तीन के साथ ही प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15 व 16 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

    आरपीएफ अधिकारी ने स्थिति का आकलन कर स्टेशन निदेशक से अनारक्षित टिकट की बिक्री नहीं करने को कहा था। आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया। इसी दौरान लगभग पौने नौ बजे प्लेटफार्म नंबर 12 से प्रयागराज विशेष ट्रेन रवाना करने की उद्घोषणा हुई। उसके कुछ समय बाद इसे बदलकर प्लेटफार्म नंबर 16 कर दिया गया, जिससे भगदड़ मच गई। इस रिपोर्ट को रेलवे प्रशासन ने पूरी तरह से गलत बताया है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Stampede: रेल मंत्रालय ने RPF की जांच रिपोर्ट को बताया 'गलत और भ्रामक', कही ये बात

    RPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टिकट रोकने से रोका था

    एनडीटीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे पुलिस बल (RPF) की जांच में पाया गया कि शनिवार रात को 8.15 बजे से 10.10 बजे के बीच नई दिल्ली स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली चार ट्रेनें थीं। सिर्फ दो घंटे के अंतराल में ये चारों ट्रेनें रवाना होनी थीं। वहीं, भगदड़ की जांच में पता चला कि आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्टेशन प्रबंधक से और टिकट जारी न करने को कहा था, क्योंकि उन्हें लगा था कि भीड़ बहुत अधिक हो गई है और एक अनियंत्रित स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन तब तक हजारों लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंच चुके थे।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज जाने वालों के लिए अलग एंट्री गेट से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट तक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदले गए ये 5 नियम