नई दिल्ली सहित सभी बड़े स्टेशनों पर बड़ा बदलाव, रेलवे के एक फैसले से यात्रियों की बड़ी परेशानी दूर; खजाना भी भरेगा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे एम-यूटीएस सहायकों की तैनाती करेगा। यह सहायक मोबाइल मशीन से यात्रियों को प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही टिकट देंगे। पायलट प्रोजेक्ट नई दिल्ली से शुरू होगा और बाद में अन्य स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इससे बेटिकट यात्रियों पर भी लगाम लगेगी और रेलवे को राजस्व मिलेगा।

संतोष कुमार सिंह, नई दिल्ली। नई दिल्ली सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट लेने में यात्रियों को होने वाली परेशानी दूर होगी। उन्हें प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले गेट पर ही टिकट मिल जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल-अनारक्षित टिकट प्रणाली (एम-यूटीएस) सहायकों की तैनाती की जाएगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। इसके परिणाम की समीक्षा करने के बाद अन्य स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को रोकने में भी मदद मिलेगी।
नई दिल्ली सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इसे कम करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाए गए हैं। इसके बावजूद परेशानी दूर नहीं हो रही है।
शीघ्र ही स्टेशनों पर तैनात एम-यूटीएस सहायक यह परेशानी दूर करेंगे। एम-यूटीएस मोबाइलनुमा एक मशीन है। इसमें एक छोटा सा प्रिंटर भी लगा होता है। इससे यात्री को मौके पर उनका गंतव्य पूछकर अनारक्षित टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें टिकट खरीदने के लिए काउंटर या एटीवीएम के सामने लाइन में नहीं खड़ा होना होगा।
प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में टीटीई को यह मशीन दी गई थी, जिससे कि वह ट्रेन के अंदर यात्रियों का टिकट उपलब्ध कराते थे। अब निजी हाथ में यह सेवा देने की तैयारी है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशऩ पर एम-यूटीएस सहायकों की नियुक्ति के लिए रेलवे प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगले माह तक इनके चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद उन्हें प्रशिक्षण देकर स्टेशन पर तैनात किया जाएगा। प्रत्येक टिकट पर उन्हें कमीशन मिलेगा।
अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से यात्रियों को सुविधा होगी। उन्हें टिकट के लिए काउंटर पर या एटीवीएम के आगे लाइन में नहीं लगना होगा। यात्रियों को सुविधा के साथ ही बेटिकट यात्रियों को रोकने में मदद मिलेगी।
प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही यात्रियों की जांच की जाएगी। बिना टिकट वाले को मौके पर ही टिकट उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे रेलवे को राजस्व मिलेगा और प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे अनधिकृत लोगों को प्लेटफार्म पर जाने से रोका जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।