Delhi Murder: पैसों को लेकर हुए विवाद में डिलीवरी ब्वॉय की चाकू गोदकर हुई थी हत्या; जांच में जुटी पुलिस
पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार में पैसे के विवाद में दोस्तों ने आशीष वर्मा नामक एक डिलीवरी ब्वाय की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आशीष दोस्तों के साथ शराब पी रहा था तभी पैसे को लेकर विवाद हुआ और हाथापाई में उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। निहाल विहार थाना क्षेत्र में पैसे के विवाद को लेकर हुई कहासुनी में दोस्तों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जिस शख्स की हत्या हुई है उनका नाम आशीष वर्मा है। आशीष डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे। पुलिस ने आशीष की मां की शिकायत पर हत्या की धारा में प्राथमिकी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
आशीष वर्मा अपने पिता राम सूरत वर्मा और मां के साथ चंदर विहार इलाके में रहते थे। इनके पिता ने बताया कि शुक्रवार देर रात 12.20 बजे उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि उनके बेटे को कुछ लोगों ने चाकू मार दिया है। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बेटे को लेकर डीडीयू अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से मिली जानकारी के बाद निहाल विहार थाना पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया। छानबीन में पता चला कि हमलावरों ने आशीष के सीने में चाकू से वार किया था। घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।
आशीष अविवाहित थे और विकासपुरी के बुढेला गांव में डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे। जांच में पता चला कि आशीष रात में अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका दोस्तों के साथ पैसे की बात को लेकर विवाद हो गया। इनके किसी दोस्त ने आरोपितों से पांच हजार रुपये लिए थे। कहासुनी हाथापाई में बदल गई और फिर आरोपितों ने आशीष पर चाकू मार दिया।
पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की और पार्टी के दौरान मौजूद लोगों के बारे में जानकारी हासिल की। मृतक की मां ने दो आरोपितों भजनलाल और राकेश पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने देर रात दबिश देकर दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।