रक्षाबंधन पर DMRC ने बनाया यात्रियों का कीर्तिमान, भारी बारिश के कारण लोगों ने जमकर की मेट्रो की सवारी
Delhi Metro News दिल्ली में बारिश और रक्षाबंधन के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ रही। डीएमआरसी ने 8 अगस्त को 8187674 यात्रियों के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया जिसके लिए अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए। स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है। राजीव चौक हौज खास और कालकाजी पर ज्यादा भीड़ रही।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Metro News: रात से ही हो रही वर्षा का क्रम शनिवार को भी बना रहा। जलभराव और जाम की भी स्थित कहीं-कहीं देखने को मिली। वर्षा से बचने और समय बचाने के लिए लोगों ने जमकर मेट्रो की सवारी की। राखी बांधने और बंधवाने वालों की सड़कों से ज्यादा भीड़ मेट्रो स्टेशनों पर रही।
दोपहर बाद अमूमन खाली दौड़ने वाली मेट्रो की बोगियां यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। भीड़ प्रबंधन के लिए मेट्रो के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए। इन सबके बीच डीएमआरसी ने एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों का अपना पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया।
डीएमआरसी के मुताबिक आठ अगस्त को कुल 81,87,674 लोगों ने यात्रा की, जबकि पिछला रिकार्ड 78.67 लाख था, जो 18 नवंबर 2024 को दर्ज किया गया था। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आठ अगस्त को 92 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए गए थे।
वहीं नौ अगस्त को अतिरिक्त फेरों की संख्या बढ़ाकर 455 की गई। सबसे ज्यादा भीड़ राजीव चौक, हौज खास, कालकाजी आदि जैसे इंटरचेंज मैट्रो स्टेशनों पर देखने को मिली। प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन परिसर तक सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढा़ई गई, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा जांच
मेट्रो स्टेशनों पर स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। शनिवार से मेट्रो स्टेशनों पर सीआइएसएफ की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त जांच की जा रही है। इसके चलते कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें भी लगी रहीं। डीएमआरसी ने सुरक्षा जांच के मद्देनजर यात्रियों से अतिरिक्त समय लेकर आने के साथ ही जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।