Delhi News: 50 साल बाद अब फिर विट्ठलभाई पटेल पर जारी होगा स्मारक डाक टिकट
दिल्ली में विट्ठलभाई पटेल के सम्मान में 50 साल बाद फिर से स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा। इससे पहले उनकी जन्म शताब्दी पर भी यह टिकट जारी हुआ था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी स्पीकर सम्मेलन में इसे जारी करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हमारे संसदीय अग्रदूतों के लिए शताब्दी श्रद्धांजलि है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में विट्ठलभाई पटेल पर 50 साल के बाद अब फिर स्मारक डाक टिकट जारी होगा। इससे पहले 27 सितंबर, 1973 को उनकी जन्म शताब्दी पर एक और स्मारक डाक टिकट जारी किया गया था।
अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन में पटेल पर एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। पटेल 24 अगस्त, 1925 में केंद्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) थे।
यह भी पढ़ें- लैब में ये तकनीक सीखेंगे मेडिकल के छात्र, दिल्ली में खुला केंद्र सरकार का पहला ऐसा सेंटर
केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे संसदीय अग्रदूतों का सम्मान केवल इतिहास को याद करने के बारे में नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा लेने के बारे में भी है। इसी भावना से, यह डाक टिकट विट्ठलभाई पटेल को शताब्दी श्रद्धांजलि के रूप में जारी किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।