Delhi Crime: काला जठेड़ी गिरोह के दो सदस्य दबोचे, हत्या की साजिश हुई नाकाम
बाहरी दिल्ली के नरेला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट विवाद में हत्या की साजिश रच रहे काला जठेड़ी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से हथियार बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जेल में बंद गैंगस्टर अक्षय पलाड़ा के साथियों से हथियार खरीदे थे। समय रहते पुलिस ने बड़ी वारदात को टाल दिया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नरेला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे काला जठेड़ी गिरोह के दो सदस्यों को बाहरी-उत्तरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने वारदात से पहले ही दबोच लिया। आरोपितों से एक अत्याधुनिक पिस्टल, एक देशी पिस्टल समेत चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पांच सितंबर को स्पेशल स्टाफ टीम को जानकारी मिली कि स्थानीय बदमाश कुख्यात काला जठेड़ी गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर नरेला निवासी एक शख्स को पानी के प्लांट के स्वामित्व विवाद में हत्या करने वाले हैं।
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पांच सितंबर की रात टीम ने निगरानी शुरू की और दिल्ली के सबोली बार्डर के पास एक मोटरसाइकिल को रोका।
बाइक सवार की पहचान अक्षत खत्री उर्फ अक्षु के रूप में हुई। जिसके पास से एक कारतूस बरामद किया गया। पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान साहिल खत्री के रूप में हुई, जिसके पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। छह नवंबर को आर्म्स एक्ट के तहत नरेला थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
जेल में बंद बदमाश के साथियों से खरीदे थे हथियार
पूछताछ के दौरान आरोपित साहिल खत्री ने बताया कि जेल में बंद गैंग्स्टर अक्षय पलाड़ा के साथियों के ज़रिए कारतूसों समेत 30 बोर की पिस्टल खरीदी थी। इसकी निशानदेही पर नरेला के प्रेम कालोनी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से छुपा हुआ हथियार बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें- UER-2: तूल पकड़ रहा टोल वसूली का ये मामला, अब समर्थन में उतरी AAP; बड़े आंदोलन की चेतावनी
पुलिस अधिकारी का कहना है समय रहते बड़ी वारदात को रोका जा सका है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।