टेलिग्राम और वॉट्सएप के जरिये निवेश कराकर लगाया 24 लाख का चूना, 30 प्रतिशत रिर्टन का दिया था झांसा
पूर्वी दिल्ली में निवेश के नाम पर दो लोगों से 24 लाख से अधिक की ठगी हुई है। मयूर विहार के अंकित तुली को टेलीग्राम पर निवेश का लालच दिया गया जिससे 15.89 लाख की ठगी हुई। वहीं एक छात्र को इंस्टाग्राम के जरिए ऑनलाइन कमाई के जाल में फंसाकर 8.28 लाख रुपये ठगे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। निवेश में मोटे मुनाफे का लालच देकर छात्र समेत दो लोगों से 24.17 लाख रुपये ठग लिए गए। दोनों ही मामलों में पूर्वी जिला साइबर थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में राशि ट्रांसफर कराई गई, उसके जरिये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
मयूर विहार फेज-एक पाॅकेट-चार में रहने वाले अंकित तुली के साथ 15.89 लाख रुपये की ठगी हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अंकित ने बताया कि 14 फरवरी 2025 को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम एप के माध्यम से निवेश के लिए मैसेज आया था।
जिसमें निवेश की गई राशि पर 20 से 30 प्रतिशत का मुनाफा मिलने का दावा किया गया था। उनसे शुरुआत में एक हजार रुपये का निवेश कराया गया, जिस पर उनको 1650 रुपये का रिटर्न प्राप्त हुआ। उनको विश्वास हो गया कि निवेश के लिए यह प्लेटफार्म ठीक है।
इसके बाद रकम बढ़ाते हुए कई चरणों में निवेश कराया गया। अधिक राशि होने पर जब उन्होंने उसे निकालना चाहा तो वह ऐसा नहीं कर पाए। ऐसा कर उनसे 15.89 लाख रुपये ठग लिए गए।
इसी तरह आईपी एक्सटेंशन में रहने वाले सेंट स्टीफेंस कालेज के छात्र के साथ 8.28 लाख रुपये की ठगी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह गत 22 जनवरी को इंस्टाग्राम देख रहे थे।
उस पर एक पेज देखने के दौरान लिंक पर क्लिक किया तो वह एक लड़की के वाॅट्सएप नंबर से जुड़ गए। उस लड़की ने टेलीग्राम ग्रुप से जुड़कर ऑनलाइन कमाई के बारे में जानकारी दी।
शुरुआती चरण में शेयर चैट एप पर वीडियो लाइक करने और उसका स्क्रीनशाॅट भेजने के बदले 120 से 300 रुपये की छोटी राशि छात्र को दी गई। विश्वास दिलाने के बाद उनको ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। उनके झांसे में आकर छात्र ने मोटी रकम गंवा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।