दिल्ली में युवक की हत्या, 8 घंटे में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा; खून से सने चाकू और बाइक भी बरामद
नई दिल्ली के मध्य जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नबी करीम थाने की टीम ने घटना के आठ घंटे के भीतर यह सफलता हासिल की। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की आपरेशन यूनिट और नबी करीम थाने की संयुक्त टीम ने युवक की चाकू से कई वारकर हत्या करने वाले चार आरोपितों को घटना के आठ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए दो खून से सने चाकू और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नबी करीम के प्रवेश उर्फ ऋषि, पंकज उर्फ काके, अजय उर्फ अक्षय और आशु के रूप में हुई है। इनका पांचवां सह आरोपित शिवा अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
उपायुक्त निधिन वालसन के मुताबिक, 10 अगस्त को थाना नबी करीम में एक हत्या की सूचना मिली थी, जिसमें बंसी उर्फ पाली को पड़ोस के विवाद से बढ़ी रंजिश के चलते तेल मिल गली में चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से रघुबीर नगर, आनंद पर्वत, सदर बाजार, पहाड़गंज, नबी करीम और एनसीआर क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
शिकायत दर्ज होने के आठ घंटे के भीतर तीन आरोपितों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान प्रवेश, पंकज और अजय के रूप में हुई। 12 अगस्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर आशु को भी दबोच लिया गया। इसके अलावा ऋषि और काके की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो खून से सने चाकू बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।