Delhi Crime: नौकरी से निकाले जाने पर नाराज कर्मचारी ने चुरा ली कंपनी की कार, और फिर...
पश्चिमी दिल्ली में एक मिठाई कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने पर बदला लेने के लिए फैक्ट्री के बाहर से बोलेरो कार चुरा ली। मोतीनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान की और उसे उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नौकरी से निकाले जाने पर बदला लेने के लिए नामी मिठाई कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने फैक्टरी के बाहर से बोलेरो कार चुरा ली। सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपित की पहचान करने के बाद मोतीनगर थाना पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के हरदोई स्थित उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कार बरामद कर ली है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि 27 जुलाई को मोती नगर थाना पुलिस को शिवाजी मार्ग स्थित एक मिठाई कंपनी की फैक्टरी के बाहर से बोलेरो कार चोरी होने की शिकायत मिली।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी वरुण दलाल के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने फैक्टरी के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में एक संदिग्ध को कार चोरी कर ले जाते हुए देखा गया। जिसकी पहचान हरदोई निवासी सौरभ कुमार के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि सौरभ पहले फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस की एक टीम तुरंत सौरभ की गिरफ्तारी के लिए हरदोई स्थित उसके गांव हैयापुर में दबिश दी और उसे दबोच लिया। पहले तो वह चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात से इंकार करता रहा। लेकिन सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया।
उसने बताया कि चोरी की गई कार को अपने गांव में ही एक जगह पर पार्क कर रखी है। जहां से पुलिस ने कार को बरामद कर ली। पूछताछ में उसने बताया कि वह फैक्टरी में काम करता था। 18 जुलाई को प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। हताशा में वह प्रबंधन से बदला लेने के इरादे से वाहन चोरी की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।