Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अब पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना पड़ेगा भारी, नियम हुए और सख्त; भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। जुर्माना न भरने वालों से वसूली के लिए जिला प्रशासन को शामिल किया गया है। नए नियमों के तहत जुर्माना लगाने से लेकर वसूली तक की समय सीमा तय की गई है। पिछले पांच सालों में डीपीसीसी केवल 11 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल पाई है।

    Hero Image
    90 दिनों में पर्यावरण क्षति शुल्क नहीं भरने पर होगी अब वसूली की कार्रवाई। फाइल फोटो

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण का क्षति पहुंचाना अब और भारी पड़ेगा। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने मौजूदा नियमों को सख्त करते हुए जुर्माना नहीं भरने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से वसूली (रिकवरी) की कार्रवाई का प्रविधान भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के मामले में वाटर (प्रिवेंशन एंड कंट्रोल आफ पल्यूशन) एक्ट 1974 के नियमानुसार डीपीसीसी जुर्माना लगाने की कार्रवाई करता रहा है। लेकिन जुर्माना अदायगी की कोई समय सीमा तय नहीं होने और सख्ती के अभाव में उल्लंघनकर्ता जुर्माने की राशि भरते ही नहीं थे।

    कुछ कोर्ट चले जाते थे तो कुछ आधा अधूरा भरकर इतिश्री कर लेते थे। उल्लंघनकर्ताओं के इसी ढुलमुल रवैये के प्रति सख्ती का परिचय देते हुए डीपीसीसी ने जुर्माना वसूली के लिए पहली बार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इसमें जुर्माना लगाने से लेकर वसूली तक के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।

    डीपीसीसी के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्यम के निरीक्षण करने के पांच कार्यदिवसों के भीतर ही उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। यह नोटिस स्पीड पोस्ट या ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा। इसका जवाब देने के लिए उक्त प्रतिष्ठान को 15 दिन का समय मिलेगा।

    इस प्रक्रिया पर हुई कार्रवाई पर 21 से 30 दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जबकि, कारण बताओ नोटिस जारी करने के 60 दिन के भीतर पर्यावरण क्षति का जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किए जाएंगे। 90 दिन के भीतर पर्यावरण क्षति शुल्क जमा नहीं किए जाने पर रिकवरी के लिए मामले को एसडीएम के पास भेज दिया जाएगा।

    डीपीसीसी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि नियमों में बदलावों के बाद पर्यावरण क्षति शुल्क की वसूली में तेजी आएगी। साथ ही पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाले मामलों में भी कमी आने की संभावना है।

    पांच साल में जुर्माना लगा 25 करोड़, वसूल हुए सिर्फ 11 करोड़

    सख्ती के अभाव में उल्लंघनकर्ता जुर्माना भरने को लेकर कितने लापरवाह रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच साल में लगाए गए जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि भी डीपीसीसी वसूल नहीं पाया।

    आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2024 तक पर्यावरण संरक्षण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ डीपीसीसी ने 815 नोटिस जारी किए। साथ ही करीब 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोंका। लेकिन डीपीसीसी को इस राशि में से केवल 11 करोड़ रुपये ही मिल पाए।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली BJP अध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा? वीरेंद्र सचदेवा के साथ केंद्रीय मंत्री और सांसद का नाम सबसे आगे