हरियाणा में कौशल विकास केंद्र खोलने जा रही है दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के फतेहाबाद जिले के बीघड़ गांव में कौशल विकास केंद्र खोलेगी और स्कूल को अपग्रेड करेगी। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने गांव के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में धार्मिक समागम भी आयोजित किए जाएंगे। डीएसजीएमसी संगत के सुझाव पर जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्लीः दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने हरियाणा के फतेहाबाद जिला के बीघड़ गांव में युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र खोलने और स्कूल को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।
पिछले कुछ दिनों से बीघड़ स्थित डीएसजीएमसी की संपत्ति, स्कूल व निर्माणाधीन कालेज को लेकर दिल्ली के सिख नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही थी।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद बादल) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, अकाली नेता मनजीत सिंह जीके व अन्य नेताओं ने बीघड़ का दौरा कर आरोप लगाया था कि डीएसजीएमसी की नाकामी से स्कूल की इमारत व निर्माणाधीन कालेज खंडहर हो गया है।
पलटवार करते हुए डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने सरना व जीके पर अपने समर्थकों के साथ इन शिक्षण संस्थानो पर कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया था।
वहीं, पिछले दिनों बीघड़ गांव के प्रतिनिधि दिल्ली आकर कालका व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। कालका ने उन्हें बताया कि अगले माह डीएसजीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल बीघड़ गांव जाकर संगत से मिलेगा।
उनके सुझाव पर जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएगी। वहां युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल विकास केंद्र खोलने के साथ ही गांव के स्कूल को अपग्रेड करने में सहयोग किया जाएगा। गांव धार्मिक समागम, कीर्तन दरबार सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।