Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के फोन में सेव था पत्नी का गहरा राज! डिलीट कराने के लिए युवती ने रची साजिश; पहुंची हवालात

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:28 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मोबाइल लूट लिया क्योंकि उसमें उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें थीं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि महिला को डर था कि उसका पति तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा इसलिए उसने लूट की साजिश रची। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है।

    Hero Image
    पति के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो हटाने के लिए पत्नी ने कराई लूट।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। फतेहपुर बेरी थानाक्षेत्र में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के मोबाइल लूटने की साजिश रची। मोबाइल में महिला और उसके प्रेमी की आपत्तिजनक फोटो थी। इन्हें लेने के लिए पीड़ित के साथ लूट की। पुलिस ने मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सुल्तानपुर निवासी एक व्यक्ति सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह 19 जून को पैदल सुल्तानपुर मुख्य बाजार से गुजर रहा था। तभी स्कूटी पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश आए और उनसे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।

    आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस ने 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे 70 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखी। इसमें स्कूटी पर पीछे बैठे बदमाश ने नीली टी-शर्ट पहन रखी थी। पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया।

    दरियागंज से स्कूटी एक दिन के लिए किराए पर ली

    जांच में पता चला कि स्कूटी वारदात की सुबह दरियागंज से एक दिन के लिए किराए पर ली गई थी। यहां से पुलिस को एक आरोपित के आधार कार्ड की फोटो कापी मिली। आधार में आरोपित का पता राजस्थान के बाड़मेर स्थित बालोतरा था। फिर पुलिस टीम ने राजस्थान में छापेमारी कर अंकित गहलोत नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया।

    पुलिस ने उससे पीड़ित का मोबाइल भी बरामद किया। फिर उसकी निशानदेही पर पीड़ित की पत्नी को गिरफ्तार किया। पुलिस अभी अंकित के साथी की तलाश कर रही है। वारदात के बाद दोनों आरोपित पुरानी दिल्ली इलाके के एक होटल में किराए पर कमरा लेकर ठहरे थे। पुलिस ने इनसे स्कूटी भी बरामद कर ली है।

    बदनामी के डर से आरोपित महिला ने कराई लूट

    पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित की पत्नी ने ही मोबाइल लूट की साजिश रची थी। आरोपित महिला का अंकित गहलोत से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले पीड़ित ने अपनी पत्नी के मोबाइल से उसकी व उसके प्रेमी की आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर ली थी।

    महिला को डर था कि वह इन फोटो को उसके मायके सहित अन्य रिश्तेदारों को दिखा सकता है। इसलिए फोटो वापस लेने के लिए अंकित के साथ पति के मोबाइल को लुटने की साजिश रची।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, दबोचे गए 7 शातिर; पिस्टल-मोबाइल और चोरी की 4 बाइक बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner