पति की हत्या मामले में पत्नी और चचेरे देवर को घटनास्थल पर लेकर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन किया रिक्रिएट
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में सुष्मिता और राहुल द्वारा करण की हत्या के मामले में पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया। सुष्मिता से रसोई में नींद की गोलियां मिलाने और बिजली के झटके देने के बारे में पूछताछ की गई। राहुल से भी उसकी भूमिका के बारे में सवाल किए गए। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जागरण संवाददता, पश्चिमी दिल्ली। उत्तम नगर थाना क्षेत्र में एक सुष्मिता नामक महिला द्वारा चचेरे देवर राहुल के साथ मिलकर पति करण की हत्या मामले में रविवार को दोनों आरोपितों को पुलिस ओमविहार स्थित उस फ्लैट में लेकर गई, जहां आरोपितों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों को यहां करीब चार घंटे तक पुलिस ने रखा और पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुष्मिता को फ्लैट में जब पुलिस लेकर ले गई तो उससे कहा गया कि उसने जिस तरह से करण की हत्या की है, वह सिलसिलेबार तरीके से बताए। पुलिस ने सुष्मिता से पूरा क्राइम सीन रिक्रिएट करने को कहा। रसोई में दही से लेकर खाने तक में नींद की गोलियां कैसे मिलाई। यह समझने के लिए पुलिस ने सुष्मिता को रसोई ले जाया गया।
बेसुध होने तक करण से उसकी क्या क्या बातें हुईं। जब उसे नींद नहीं आ रहा था, तब उसने क्या किया। पुलिस टीम ने उससे यह भी पूछा कि क्या पूरी तरह बेसुध होने तक करण को सुष्मिता पर कोई शक हुआ था। यदि उसे शक हुआ था तो उसने क्या कोई सवाल सुष्मिता से पूछा था। ऐसे कई सवाल क्राइम सीन के रिक्रिएशन के दौरान उससे पूछे गए।
नींद की गोली से जुड़े पूरे प्रकरण को समझने के बाद पुलिस ने बिजली के झटके से जुड़े सवाल पूछे। पुलिस ने यह भी सवाल किया कि घर में क्या एक्सटेंशन वायर पहले से था, या इसे इसी काम के लिए खरीदा गया था। सेलोटेप कैसे बांधा गया। राहुल से भी पुलिस ने अलग से सवाल पूछे। वह किस तरह गली में घूमता रहा और उसने पूरी वारदात में कैसे सुष्मिता का साथ दिया, यह भी पुलिस ने समझा।
सोमवार को दोनों आरोपितों की रिमांड अवधि खत्म हो रही है। सोमवार को दोनों कोर्ट में पेश किए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि क्राइम सीन रिक्रिएशन के बाद अब शायद पुलिस को इस घटना की जांच में इनकी हिरासत की अवधि को आगे किए जाने की जरुरत नहीं महसूस हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।